Spread the love
31 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण

17वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा 2024 समापन – संदीप मारवाह
नोएडा: पिछले कुछ वर्षों में मनोरंजन की दुनिया में ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म में अनोखे बदलाव आए हैं। ओटीटी ने दर्शकों को फिल्में, टीवी शो, डॉक्यूमेंट्री और कई तरह के कंटेंट उपलब्ध कराया है लेकिन सिनेमा, थिएटर और ओटीटी प्लेटफॉर्म तीनों अलग-अलग माध्यम हैं और इनमें किसी तरह की प्रतिस्पर्धा नहीं होनी चाहिए यह कहना था 17वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा 2024 के अंतिम दिन नोएडा फिल्म सिटी के संस्थापक, मारवाह स्टूडियो के अध्यक्ष और एएएफटी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. संदीप मारवाह का, जो फेस्टिवल में आये छात्रों व मेहमानों को थिएटर सिनेमा ओटीटी के साथ कैसे सह-अस्तित्व में रह सकता है के विषय पर परिचर्चा कर रहे थे


इस अवसर पर एक्टर गुरमीत चौधरी, रेहाना पंडित, गौरव प्रतीक, श्रेया शर्मा, विजय लक्ष्मी, जसविंदर गार्डनर, लेखक और निर्देशक बिजॉय नाम्बियार व फिल्म निर्माता निर्देशक पंकज पाराशर उपस्थित हुए.
इस अवसर पर एक्टर गुरमीत चौधरी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे मारवाह स्टूडियो से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला मैंने टीवी, फिल्म व ओटीटी तीनो में काम किया है और कर भी रहा हूं बस मैं आपको यह कहना चाहता हूं कि कोई भी काम हो आपको अपना बेस्ट देना है आपके हर सीन में पागलपन और जुनूनियत होगी तो आपको कोई भी आगे बढ़ने से कभी नहीं रोक सकता, बिजॉय नाम्बियार ने कहा कि बड़ी फिल्मों को तो सभी देखते हैं लेकिन छोटे बजट की और अच्छी फिल्मों को भी हम सबको सिनेमा देखना चाहिए और सपोर्ट करना चाहिए क्योंकि कई बार छोटी फिल्म बहुत बड़ी फिल्म बन जाती है, रेहाना पंडित ने कहा चाहे छोटा काम ही क्यों न हो पर अच्छा काम मिले तो कर लेना चाहिए क्योंकि कुछ नहीं होगा तो आपको एक्सपीरियंस तो होगा ही। जसविंदर गार्डनर ने कहा थिएटर, ओटीटी या टीवी जितना भी आगे बढ़ जाए लेकिन सिनेमा की जगह नहीं ले पाएगा क्योंकि सिनेमा यानी बिग स्क्रीन का नशा ही कुछ और है। गौरव प्रतीक ने कहा कि मुंबई में आपकी पहचान आपके काम से ही होगी अगर आपको कोई कहता है कि मैं आप मुझे पैसा दीजिए मैं आपका काम दिला सकता हूं तो वो गलत कहता है अगर आपके अंदर एक्टिंग का जज्बा है तो आपको काम मिलेगा ही.
इस अवसर पर संदीप मारवाह ने गुरमीत चौधरी , बिजॉय नाम्बियार, जसविंदर गार्डनर को हिंदी सिनेमा गौरव अवार्ड व रेहाना पंडित, पंकज पाराशर व अन्य कलाकारों को अनेक श्रेणी के अवार्ड देकर सम्मानित किया गया.
ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल अन्य कार्यक्रम में मीडिया की जानेमाने न्यूज़ एंकर सईद अंसारी व हरीश बनवाल भी उपस्थित हुए इस तीन दिवसीय फेस्टिवल में कई सेमिनार, फोटो व पेंटिंग प्रदर्शनी, पैनल डिस्कशन, बुक रिलीज, आज के सिनेमा पर वर्कशॉप, अवार्ड सेरेमनी व फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई साथ ही छात्रों द्वारा म्यूजिकल प्रोग्राम व फैशन शो का भी आयोजन किया गया।

You missed