Spread the love
4 Views

फेस वार्ता 

स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए प्रतीक स्टाइलोम मैराथन हुआ आयोजन,150 से ज़्यादा लोग मैराथन में हुए शामिल, डांस सेशन में हुआ धमाल

नोएडा, 16 नवंबरः न उम्र की कोई सीमा थी, न जीतने का कोई दबाव। बस अपनी खुशियों को खुलकर जीने का मौका था। इस मौके को मैराथन में हिस्सा लेने वाले लोगों ने भरपूर जिया। आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतीक स्टाइलोथॉन मैराथन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों में आपसी सहयोग की भावना से लेकर फिटनेस के लिए उत्साह का बेजोड़ उदाहरण देखने को मिला। मैराथन में 150 से ज्यादा लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें उम्र की सीमाओं का कोई बंधन नहीं रहा।

4 वर्ष के बच्चों से लेकर 83 साल के वरिष्ठ नागरिक तक शामिल रहे। मैराथन का आयोजन प्रतीक स्टाइलोम स्पोर्ट्स कमेटी और प्रबंधन समिति के सहयोग से किया गया। दीपक कुमार, सेक्रेटरी ए.ओ.ए ने बताया कि मैराथन का स्थानीय निवासियों ने भरपूर आनंद उठाया, जिसमें सिर्फ़ दौड़ ही नहीं, बल्कि मैराथन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह और मजेदार डांस सेशन भी आयोजित किया गया। डीजे की धुन पर थिरकते लोगों ने माहौल को और भी खास बना दिया। इस आयोजन से सोसाइटी की स्वस्थ और खुशहाल जीवनशैली को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया।  समिति के सदस्यों का धन्यवाद करते हुए नोएडा स्थित सेक्टर 45 सोसाइटी के निवासियों ने कहा, ‘प्रबंधन समिति के सदस्य जो लगातार ऐसे शानदार और स्वास्थ्य के प्रति जगारूक करने वाले आयोजन करते हैं। ऐसे आयोजनों के साथ, प्रतीक स्टाइलोम खुद को एक आदर्श कम्यूनिटी के रूप में प्रस्तुत करता है, जो अपने निवासियों को नोएडा के केंद्र में स्वास्थ्य और ख़ुशियों के संतुलन से बनी संपूर्ण जीवनशैली प्रदान करता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *