फेस वार्ता।
जेवर:- जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्धनगर का प्रतिनिधिमंडल रबूपुरा क्षेत्र के भीकनपुर गांव में बीते दिन दिनदहाड़े हुए हत्याकांड जिसमें कमल नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उनके परिवार जनों से मिला और उनको मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सतीश शर्मा के नेतृत्व में भीखनपुर पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार के परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दी तथा प्रत्येक परिस्थिति में न्याय हित में जो भी प्रशासन के समक्ष व उत्तर प्रदेश शासन के समक्ष पीड़ित परिवार जनों की मांग है
उसके साथ कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से खड़ी है तथा साथ ही साथ जो हत्या आरोपित अभी तक फरार है गिरफ्तार नहीं किए गए हैं, जिला प्रशासन से पुलिस कमिश्नर गौतमबुधनगर से कांग्रेस पार्टी की मांग है कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने हेतु मुकदमे में चुस्त पैरवी की जाये। जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी महासचिव मुकेश शर्मा ने पीड़ित पक्ष की ओर से आर्थिक मुआवजे की मांग, मृतक परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी, घायलों को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि पीड़ित परिजनों की तरफ से इस प्रकरण में जो भी आर्थिक सहायता की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से स्थानीय प्रशासन के माध्यम से की गई है तथा रोजगार की जो मांग की गई है उसे मांग का कांग्रेस पार्टी समर्थन करती है और जिला प्रशासन व उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग करती है कि पीड़ित परिजनों को प्रत्येक प्रकार से न्याय दिलाया जाए तथा उनकी आर्थिक व व्यक्तिगत सुरक्षा का बंदोबस्त स्थानीय प्रशासन और उत्तर प्रदेश की सरकार करे। ज्ञात हुआ है कि पूर्व में भी पीड़ित परिवार मे पूर्व में ऐसा ही एक वाक्य पहले भी हो चुका है कांग्रेस पार्टी इस विषय पर कोई जाति सन्दर्भित राजनीतिक बयान नहीं देना चाहती है लेकिन फिर भी क्योंकि पीड़ित पक्ष दलित समुदाय से संबंध रखते हैं तो स्थानीय प्रशासन को और अधिक मुस्तैदी के साथ व अधिक संवेदनशीलता के साथ इस प्रकरण में कार्रवाई करनी चाहिए और आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दिलाई जाए यही मांग जिला कांग्रेस कमेटी करती है। प्रतिनिमण्डल में जिला उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, जिला संगठन प्रभारी मुकेश शर्मा, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला चैयरमैन धर्म सिंह बाल्मीकि, जिला सचिव सूबेदार सतपाल फौजी, जिला सचिव डॉ०रघुराज शर्मा, धीरा सिंह, रमेश प्रधान, सचिन जीनवाल, नानक चंद, वीरेंद्र सिंह, संजीव उर्फ़ पिंटू आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।