Spread the love
55 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

ग्रेटर नोएडा:- I T S ग्रुप एजुकेशन ने एक्सपो मार्ट में हो रहे भारत शिक्षा एक्सपो 2024 में अपने मंच से उत्तर प्रदेश के विभिन्न विद्यालय से आए हुए लगभग 850 विद्यार्थियों की अपने विशेषज्ञयों द्वारा करियर काउंसलिंग की। हमारे स्टॉल का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि योगेंद्र उपाध्याय उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश तथा श्रीमती प्रेरणा सिंह ACEO ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी द्वारा किया गया।

इस उपलक्ष में कॉलेज के डायरेक्टर डॉ मयंक गर्ग ने बताया कि भारत शिक्षा एक्स्पो के माध्यम से छात्रों के स्टार्टअप के विचारों को इनक्यूबेट करने का काम किया जाएगा। हमारे पास कई अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बेहतर लैब है, जिनका इस्तेमाल वह अपने प्रोजेक्ट के लिए कर सकते हैं। हम छात्रों या शिक्षकों के अच्छे आइडिया को बिजनेस रूप देंगे और उन्हें जगह भी उपलब्ध कराएंगे जहां वे अपने प्रोजेक्ट पर काम कर सकेंगे। साथ ही जिसे जरूरत होगी उसकी मेंटरशिप भी करेंगे। समय-समय पर इनक्यूबेशन केंद्र व छात्रों के लिए विशेषज्ञों द्वारा लेक्चर का भी आयोजन किया जाएगा। इसका फायदा छोटी कक्षाओं के छात्रों को भी मिलेगा। डॉ मयंक गर्ग ने कहा कि कॉलेज की स्टॉल पर रजिस्ट्रेशन करने वाले हर 15 वर्षीय विद्यार्थियों को मुफ्त में डेंटल कार्ड दिया जाएगा जिसकी सुविधा वह डेंटल कॉलेज कैंपस में आकर मुफ्त में उठा सकेंगे।