Spread the love
102 Views

Loading

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जनपद आगमन पर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का स्वागत मिलक गोलचक्कर पर किया गया तदोपरांत वैदपुरा गांव में स्व० राजेश पायलट की समाधी पर पहुंचकर उन्हें नमन किया। 

प्रत्येक वर्ष की भाँति पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट गोवर्धन पूजा के दिन स्व० राजेश पायलट की जयंती पर अपने पैतृक गांव वैदपुरा पहुंचे। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 130 मीटर रोड स्थित मिलक गोलचक्कर पर उनका भव्य स्वागत किया इस मौके पर क्षेत्र के हज़ारों गणमान्य व्यक्ति व युवा भी मौजूद थे। इसके पश्चात सभी कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के हज़ारों लोगों ने सचिन पायलट के साथ वैदपुरा गांव में स्व० श्री राजेश पायलट की समाधी पर पहुंचकर उन्हें नमन किया।

जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी कार्यकर्त्ता इसके बाद पायलट के पैतृक आवास पर पहुंचे जहाँ सभी आगंतुकों व वैदपुरा ग्रामवासियों की मौजूदगी में पूरे विधि विधान के साथ गोवर्धन पूजन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने सभी कांग्रेस पदाधिकारिओं व कार्यकर्ताओं को आज त्यौहार के दिन भी इतनी भारी संख्या में अपने नेता के स्वागत के लिए पधारने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। नोएडा:- प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य संदीप नागर, मुकेश शर्मा, बिन्दर नागर, अरविन्द नागर, गौतम अवाना, नीरज लोहिया, अजय पहलवान, गौतम सिंह, धर्म सिंह बाल्मीक, दुष्यन्त नागर, कल्पना सिंह, महाराज सिंह नागर, किशन शर्मा गौतम सिंह, नितीश चौधरी, किशन भोला, रमेश बघेल, रमेश बाल्मीकि, गौरव लोहिया, वसील अहमद, रमेश जीनवाल, कपिल भाटी, अरुण भाटी, अरविन्द रेक्सवाल, कैलाश बंसल, सचिन भाटी, संदीप भाटी, रूपेश भाटी, बिन्नू नेता जी, मोहित भाटी एडवोकेट, राजू, कुलरत्न, दीपक प्रजापति, सतीश चंद आदि कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

You missed