Spread the love
202 Views

Loading

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नोएडा में 30 अक्टूबर 2024 को आप्रेंटिसशिप मेले का किया जाएगा आयोजन 

गौतमबुद्धनगर 29 अक्टूबर, 2024 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नोएडा गौतम बुद्ध नगर के प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारी यज्ञ देव सिंह ने बताया कि हाई स्कूल एवं आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों हेतु 30 अक्टूबर 2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नोएडा के प्रांगण में आप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनपद की नामी गिरामी कंपनियां उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि इस मेले में जनपद के समस्त राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से किसी भी ट्रेड में आईटीआई तथा 10वीं एवं 12वीं में उत्तीर्ण अभ्यार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाले आप्रेंटिसशिप मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अभ्यर्थी सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।

You missed