Spread the love
115 Views

8 total views , 1 views today

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

ग्रेटर नॉएडा: जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च द्वारा अंतर-संस्थान ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप परियोजना प्रस्तुति प्रतियोगिता तजुर्बा-2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश भर के कॉलेजों के छात्रों ने विकास और नवीन परियोजनाओं का प्रदर्शन करते हुए ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रमों से अपने अनूठे अनुभव साझा किये।

इस कार्यक्रम में उद्योग विशेषज्ञों की एक जूरी उपस्थित थी, जिन्होंने अमूल्य प्रतिक्रिया दी और छात्रों के साथ अपनी अंतर्दृष्टि साझा की। जूरी में अमेरिप्राइज़ फाइनेंशियल के हिमांशु निगम, एडब्ल्यूएस अलायंस, एचसीएल टेक्नोलॉजी के एबॉट विशेषज्ञ सिमरत, बीकानेर वाला फूड्स से कुशल भारद्वाज, बेला वीटा से सुनील दाधीच, क्लियरवॉटर एनालिटिक्स से विवेक वर्मा शामिल थे। प्रथम स्थान नंदिनी दुबे, जीएल बजाज आईएमआर, द्वितीय स्थान स्मृति श्रीवास्तव – लॉयड बिजनेस स्कूल, युक्ता वत्स – आईटीएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, सुमंत कुमार – आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रहे। सर्वश्रेष्ठ एसआईपी प्रदर्शन करने वालों को एसआईपी चैंपियन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। सुधांशु तिवारी, आशीष सोनी, राशि अग्रवाल, राहुल शिवहरे और रक्षिता सिंह एसआईपी चैंपियन रहीं।