Spread the love
29 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

ग्रेटर नोएडा:- जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने तीन दिवसीय डॉ. अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट 2024 जोनल लेवल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 मैडल हासिल किये। क्षेत्र के शीर्ष कॉलेजों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए, जीएल बजाज के एथलीटों ने 7 स्वर्ण, 11 रजत और 2 कांस्य सहित 20 पदक पर कब्ज़ा जमाया जिससे संस्थान को जोनल में दूसरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता का खिताब मिला।

प्रतियोगिता में जीएल बजाज के 130 एथलीटों के दल ने टीम स्पोर्ट्स और व्यक्तिगत स्पर्धाओं में उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया। बैडमिंटन गर्ल्स और वॉलीबॉल गर्ल्स टीमों ने लगातार पांचवीं बार स्वर्ण पदक जीतकर अपनी बढ़त बनाए रखी और भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए एक उच्च मानक स्थापित किया। लड़कों की खो-खो और वॉलीबॉल टीमें भी उतनी ही प्रभावशाली रहीं, दोनों ने स्वर्ण पदक जीता। लड़कियों की खो-खो टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। एथलेटिक्स में भी जीएल बजाज की प्रतिभा समान रूप से प्रमुख रही। लड़कों की 200 मीटर, डिस्कस थ्रो गर्ल्स और शॉट पुट गर्ल्स स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते गए, जिससे ट्रैक और फील्ड में संस्थान के छात्रों की खेल उत्कृष्टता उजागर हुई। रिले टीमों ने बेहतरीन समन्वय और दृढ़ता का प्रदर्शन किया, जिनमें से लड़कों और लड़कियों की श्रेणियों में रजत पदक जीता। कॉलेज के निदेशक डॉo मानस कुमार मिश्रा ने एथलीटों की शानदार उपलब्धि पर कहा कि यह परिणाम महीनों के कठोर प्रशिक्षण, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क को दर्शाती हैं, जो जोनल में जीएल बजाज की स्थिति को एक अजेय के रूप में मजबूत करती हैं। इनमें से कई प्रतिभाशाली एथलीट अब ऐकेटीयू राज्य स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं, जीएल बजाज शिक्षण संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस वर्ष के जोनल में उपलब्धियां न केवल जीएल बजाज की बढ़ती खेल विरासत को रेखांकित करती हैं, बल्कि शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ एथलेटिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को भी उजागर करती हैं। कॉलेज के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉo महावीर सिंह नरुका ने बताया कि बजाज समुदाय सभी पदक विजेताओं को सम्मानित करने के लिए एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन करेगा।

Loading