Spread the love
191 Views

Loading

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

सभी रेस्टोरेंट ढाबों और जूस के दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरे, और साफ सफाई के साथ अपनी दुकान चलानी होगी जिससे पारदर्शिता बनी रहे : चेनपाल प्रधान

ग्रेटर नोएडा: हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान ने बताया मुख्यमंत्री योगी के आदेश को जिला प्रशासन शक्ति से कराये पालन योगी सरकार के फरमान को हिंदू युवा वाहिनी गौतम बुद्ध नगर के पूर्व जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान ने की सराहना हिंदू अपने दुकान का नाम लिख सकता है तो मुसलमान क्यों नहीं, नेमप्लेट अनिवार्य

सभी रेस्टोरेंट ढाबों और जूस के दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरे, और साफ सफाई के साथ अपनी दुकान चलानी होगी जिससे पारदर्शिता बनी रहे ‘ उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कई तस्वीर देखने को मिला जहां कोई थूक तो कोई मूत्र मिलकर जिहाद चला रहा है’ हिंदू धर्म को भ्रष्ट करने का सनातनियों का धर्म बिष्ट करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है जिसका हम गौतम बुद्ध नगर में पूरा विरोध करेंगे और कहीं भी ऐसी घटना मिली तो कानूनी कार्रवाई करेंगे।