Spread the love
70 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

नोएडा:- बीइंग केयरिंग आर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में वर्ल्ड सुसाइड प्रीवेंशन डे की पूर्व संध्या पर 8 सितंबर को नोएडा में चाय पर चर्चा का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य है जन सामान्य में आत्महत्या की बढ़ती प्रवृत्ति को पहचानने ,समझने और रोक लगाने के विषय पर जागृति फैलाना रहा।

इस परिचर्चा की मॉडरेटर डॉक्टर निखिता गुर्जर ने बहुत कुशलता से समाज के प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक, गणमान्य डॉक्टर, मानसिक स्वास्थ्य के सलाहकार एवं विशिष्ट अतिथियों को अपने अपने विचार व्यक्त करने का अवसर दिया।
पैनलिस्ट के रूप में प्रमुख वैदिक साइकोलॉजिस्ट श्री नितिन एन नागर, मनोचिकित्सक एवं काउंसलर डॉ पवन खटाना, गेरियाट्रिक स्पेशलिस्ट डॉक्टर विजय गुर्जर, प्रोफेसर एंड लाइफ कोच स्पेशलिस्ट डॉ जूही विधुरी, युवा साइकोलॉजिस्ट सुश्री सोनाली वर्मा (विधूड़ी) ने अपने मूल्यवान विचार प्रबुद्ध अतिथियों के सम्मुख रखे। युवा कवि, अभिनेता और रचनाकार श्री सुमीर भाटी ने अपनी संवेदनशील रचना और वक्तव्य से परिचर्चा को और परिष्कृत किया। परिचर्चा का आयोजन एंपावर्ड गुजरिया और दहेज एक अभिशाप निवारण समिति के सहयोग से फेमवेलप इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के प्रतिनिधि के रूप में श्रीमती निर्मल डेढ़ा,श्रीमती अनु भड़ाना, श्रीमती नीतू श्यामदेव भड़ाना ,डॉक्टर निखिता नागर व डॉक्टर अपूर्वा नागर द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथियों एवं श्रोता के रूप में प्रमुख शिक्षाविद डॉक्टर रीना वर्मा,समाज सेविका श्रीमती रेखा गुर्जर, श्री लोकेंद्र कसाना, श्री राजकुमार गुर्जर और श्री भोपाल सिंह गुर्जर उपस्थित रहे। इस सफल आयोजन का उद्देश्य समाज में बढ़ रहे असंतोष की आत्महत्या के रूप में परिणीति होने की संभावना की ओर समाज के संवेदनशील और जागरूक नागरिकों का ध्यान आकर्षित करना है, ताकि आत्महत्या की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोक लगाई जा सके।

Loading