Spread the love
58 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-

ग्रेटर नोएडा:-  स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल में छात्रों का पदालंकरण समारोह (Investiture Ceremony) एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। पदालंकरण समारोह के मुख्य अतिथि माननीय डॉ. जोसी पी. जॉर्ज, (निदेशक और डीन, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, दिल्ली, एनसीआर) रहे कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत तथा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से की गई तदुपरान्त विद्यालय के छात्रों ने अनेकानेक रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने लोगों का मनमोह लिया।

तालियों की गूंज ने वातावरण को गुंजायमान कर दिया। मुख्य अतिथि एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या के द्वारा कौंसिल मेम्बर के छात्रों का पदालंकरण समारोह किया गया जो इस प्रकार से हैं हेड वॉय अश्विन शर्मा, हेड गर्ल गौरी वर्मा, खेल सचिव गर्ल-अनन्या चौधरी, खेल सचिव बॉय-उत्कर्ष वालिया, सांस्कृतिक सचिव गर्ल-ख्वाइश शर्मा, सांस्कृतिक सचिव बॉय- उज्जवल करन, संयुक्त सचिव गर्ल-पर्णिका कौशिक और संयुक्त सचिव बॉय-ईशान प्रदीप कुमार, हाउस प्रेफेक्टोरिअल बोर्ड में हाउस प्रीफेक्ट गर्ल कक्षा बारहवीं वी के हाउस रिद्धि तिवारी, आर. के. हाउस- हिती गुप्ता, टैगोर हाउस आ‌द्या सक्सेना, टेरेसा हाउस-निधि कपासिया, तथा हाउस प्रीफेक्ट बॉय कक्षा बारहवीं वी के हाउस-केशव राज, आर के हाउस-दीपांशु जैन, टैगोर हाउस-आदर्श सिंह, टेरेसा हाउस- श्रेयस रायकवार । पुरस्कार वितरण समारोह जिसके अंतर्गत श्रेणी गत छात्रों का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह किया गया, जो कार्यक्रम की भव्यता के प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहा। मुख्य अतिथि ने अपने ओजस्वी भाषण में छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम की भूरि- भूरि प्रशंसा की तथा छात्रों को कामयाबी हासिल करने के लिए अनेक सुझाव दिए तथा पदालंकृत छात्रों को कर्तव्यों व पदभार को निर्वाहन करने का भी सुझाव दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० रेणू सहगल के द्वारा पदालकृत सदन के पदाधिकारी व कौंसिल मेम्बर को पद के औचित्य व गरिमा का ध्यान दिलाते हुए शुचारु रुप से कार्य करने की शपथ दिलाई गई तथा पद प्रतिष्ठित छात्रों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ दीं। उपस्थित अभिभावको ने समारोह की प्रशंसा करते हुए अपने को गौरवान्वित महसूस किया।

Loading

You missed