Spread the love
146 Views

Loading

फेस वार्ता। नोएडा:- 

दिनांक 14.07.2024 को शौर्य वेंकट हॉल सेक्टर 73 में जिसमें आयोजकों द्वारा एक विंटेज कार में खुले में शराब का सेवन किया जा रहा था।

उपरोक्त घटना की सूचना पर थाना सेक्टर 113 पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शौर्य वेंकट हॉल के मैनेजमेंट व बार संचालक के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये अभियुक्त 1-हैदर पुत्र रफीक पहलवान निवासी पूर्व ताहिर हुसैन मेरठ उम्र 30 वर्ष 2- अर्जुन पुत्र नारायण लाल निवासी नई बस्ती भावसार सबर गेट कासगंज उम्र 20 वर्ष 3-अजीत पुत्र मलखान निवासी ग्राम शदीनरपुर थाना असमोली जिला संभल उम्र 21 वर्ष तथा विंटेज कार के मालिक 4- प्रतीक तनेजा पुत्र तिलक राज तनेजा निवासी नई दिल्ली उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। विंटेज कार को सीज किया गया है।