Spread the love
18 Views

विकासकर्ता कंपनी की ओर से फिल्म निर्माता निर्देशक बोनी कपूर व भूटानी समूह के सीईओ आशीष भूटानी व यमुना प्राधिकरण की ओर से सीईओ डा. अरुणवीर सिंह एवं एसीईओ श्रुति ने हस्ताक्षर किए।

फिल्म निर्माण में नई तकनीकी, एआइ आदि पर बातचीत हुई है।

इंटरनेशनल फिल्म सिटी में फिल्म निर्माण करते हैं तो उन्हें 50 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी।

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

ग्रेटर नोएडा: बेव्यू भूटानी इंटरनेशनल फिल्म सिटी प्रा. लि. व यमुना प्राधिकरण के बीच बृहस्पतिवार को इंटरनेशनल फिल्म सिटी के कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए। विकासकर्ता कंपनी की ओर से फिल्म निर्माता निर्देशक बोनी कपूर व भूटानी समूह के सीईओ आशीष भूटानी व यमुना प्राधिकरण की ओर से सीईओ डा. अरुणवीर सिंह एवं एसीईओ श्रुति ने हस्ताक्षर किए। 1510 करोड़ की परियोजना आठ वर्ष में बनकर तैयार होगी। पहले चरण में तीन साल में फिल्म निर्माण से संबंधित ढांचा, फिल्म इंस्टीट्यूट बनेगा। बोनी कपूर ने अपनी आगामी फिल्म नो एंट्री में एंट्री की शूटिंग इंटरनेशनल फिल्म सिटी में करने की घोषणा की। कपूर कहा कि फिल्म सिटी में अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं विकसित होंगी। फिल्म निर्माण में नई तकनीकी, एआइ आदि पर बातचीत हुई है। नेटफ्लिक्स व अमेजन को प्रस्ताव दिया है कि अगर वह इंटरनेशनल फिल्म सिटी में फिल्म निर्माण करते हैं तो उन्हें 50 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण पर मिलने वाली सब्सिडी में विसंगति है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए फिल्म निर्माण पर होने वाले खर्च के सापेक्ष सब्सिडी निर्धारित करने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रखेंगे। बोनी कपूर ने कहा कि नोएडा एयरपोर्ट कनेक्टिविटी व यीडा द्वारा उपलब्ध फिल्म सिटी पर्यटन का केंद्र भी बनेगी। फिल्म निर्माण की लागत को कम करने के लिए यहां लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा। रामोजी फिल्म सिटी का उदाहरण देते हुए कहा कि फिल्म निर्माता पर बंदिश केकंसेशन एग्रीमेंट हुआ, पहले चरण में फिल्म निर्माण से संबंधित ढांचा, इंस्टीट्यूट बनेगा

यमुना प्राधिकरण में इंटरनेशनल फिल्म सिटी की कंसेशन एग्रीमेंट हस्ताक्षर करते निर्माता निर्देशक बोनी कपूर साथ में भूटानी ग्रुप के सीईओ आशीष भूटानी, यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह आदि मौजूद रहे

सेक्टर 21 फिल्म सिटी

कुल क्षेत्रफल:1000 एकड, 230 एकड़

पहला चरण फिल्म संबंधित विकसित 135 एड़क क्षेत्र

फिल्म इस्टीट्यूट,

कामर्शियल, हास्पिटेलिटी,लागत 21 एकड़ 75 एकड़

1510 करोड़ 08 वर्ष

निर्माण अवधि संचालन शुरू करने का 03 वर्ष समयलाइसेंस अवधि 90 वर्ष

Loading

You missed