Spread the love
25 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-

गौतमबुद्धनगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू बनाये रखने हेतु सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम/द्वितीय/तृतीय के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा सैक्टर 18, सैक्टर 62, सैक्टर 52 मैट्रो, सैक्टर 51 मैट्रो, सैक्टर 71 चौक, महर्षि आश्रम चौक, किसान चौक, एक मूर्ति गोलचक्कर, सूरजपुर चौक, परीचौक, पी-3 गोलचक्कर व जेवर टोल के आस-पास अनाधिकृत रूप से चलने वाले/सार्वजनिक मार्गो पर नो-पार्किग में खडे/यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। अभियान के अन्तर्गत कुल 17 वाहन टो किये गये, 16 वाहनों के विरूद्ध सीज तथा 06 वाहनों पर व्हील क्लैम्प लगाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी।


कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मे की गयी प्रवर्तन कार्यवाही का विवरणः-
1.बिना हेल्मेट – 3840
2.बिना सीट बेल्ट – 123
3. तीन सवारी – 56
4. मोबाइल फोन का प्रयोग – 21
5. नो-पार्किंग – 563
6.विपरीत दिशा – 376
7. ध्वनि प्रदुषण – 47
8. वायु प्रदुषण – 66
9. दोषपूर्ण नम्बर प्लेट – 91
10.रेड लाईट उल्लंघन – 134
11. बिना डीएल – 28
अन्य – 267
कुल ई-चालान – 5612
कुल सीज वाहन – 16

Loading

You missed