124 Views
श्री श्री 1008 हिमालयन पीठाधीश्वर स्वामी वीरेंद्रानंद महाराज जी जूना अखाड़ा (हिमालयन योगी)
ओम नमो नारायण विश्व योग दिवस की आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं आप स्वस्थ रहें प्रसन्न रहें ईश्वर आप पर असीम सुख की वर्षा करें ।
योग भारत की ऋषि परंपरा का अमूल्य उपहार है जो मानसिक और आध्यात्मिक उन्नयन के साथ शरीर को भी स्वस्थ रखता है।आज योग दिवस के अवसर पर हजारों भारत के भविष्यो और सेंकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओ के मध्य जो देश के निर्माता है उन के साथ स्वस्थ भारत व सशक्त भारत के निर्माण का संकल्प लेने का अवसर प्राप्त हुआ आइये आप भी इस कड़ी के साक्षी बने