फेस वार्ता
ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह में लक्ष्मी नारायण मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट और सेना (एएफटीसी) के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों और कॉलेज के स्टाफ ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस दौरान सेना के अधिकारियों द्वारा ब्लड डोनेशन के बारे में जानकारी दी गई।
अधिकारियों ने बताया कि रक्त का दान से किसी इंसान की जान बचा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि जागरूकता की कमी के कारण भारत में ब्लड डोनेशन करने वालों का आंकड़ा कुल आबादी का एक प्रतिशत से भी कम है। 75 प्रतिशत लोगों को ही समय पर रक्त मिल पाता है। हर साल 25 लाख यूनिट खून के अभाव में हर साल हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। इस दौरान कॉलेज परिसर में रक्त दान शिविर में 42 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया। जिसमें आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं मेडिकल टीम ने रक्ता दान दाताओं के स्वास्थ्य की जांच की जिसमें हीमोग्लोबिन स्तर परीक्षण, रक्तचाप माप स्वास्थ्य मूल्यांकन गहन जांच की। इस मौके पर कॉलेज समूह के सभी डायरेक्ट, डीन, एचओडी सहित अनेक छात्र मौजूद रहे।