Spread the love
66 Views

फेस वार्ता:- कासना: मोबाइल फोन चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 05 मोबाइल फोन व अवैध हथियार बरामद।

थाना कासना पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से जिम्स अस्पताल कासना के पास से चोरी के 05 मोबाइल फोन के साथ 02 अभियुक्तो 1.कपिल पुत्र वीरेन्द्र 2.नितेश उर्फ नितिन पुत्र राधेलाल को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 05 मोबाइल फोन, अभियुक्त कपिल के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व अभियुक्त नितेश उर्फ नितिन के कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया गया है।

अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो रैकी करके मोबाइल फोन चोरी कर लेते है व अपने बचाव के लिए अपने पास अवैध हथियार रखते है।

अभियुक्तों का विवरणः

1.कपिल पुत्र वीरेन्द्र निवासी ग्राम पीजरी थाना गौंडा जिला अलीगढ उम्र-22 वर्ष।

2.नितेश उर्फ नितिन पुत्र राधेलाल निवासी ग्राम पीजरी थाना गौंडा जिला अलीगढ उम्र-21 वर्ष।

बरामदगी का विवरणः 1-01 अवैध तमंचा .315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस .315 बोर

2-01 अवैध चाकू

3-चोरी के 05 मोबाइल फोन

पंजीकृत अभियोग/आपराधिक इतिहास का विवरणः

अभियुक्त कपिल पुत्र वीरेन्द्र 

01.मु0अ0सं0 149/2024 धारा 380/411/414 भादवि तथा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कासना, गौतमबुद्धनगर।

02.मु0अ0सं0 116/2022 धारा 380/511 भादवि थाना कासना, गौतमबुद्धनगर।

03.मु0अ0सं0 508/2023 धारा 379/411 भादवि कोतवाली देहात जिला बुलन्दशहर।

04.मु0अ0सं0 509/2023 धारा 414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली देहात जिला बुलन्दशहर।

05.मु0अ0सं0 194/2023 धारा 379/411 भादवि थाना लोधा जिला अलीगढ़।

अभियुक्त नितेश उर्फ नितिन  01.मु0अ0सं0 149/2024 धारा 380/411/414 भादवि तथा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कासना, गौतमबुद्धनगर।

02.मु0अ0सं0 116/2022 धारा 380/511 भादवि थाना कासना, गौतमबुद्धनगर। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य थानों से जानकारी की जा रही है।

Loading