फेस वार्ता
विकास की परिभाषा को हमें समझना होगा। विकास का मतलब औद्योगिक विकास नही है, वरन् विकास की परिभाषा में औद्योगिक विकास के साथ-साथ किसानों का विकास भी सम्मलित है
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह 12 जून 2024 को लखनऊ में राजस्व परिषद के अध्यक्ष रजनीश दूबे से मुलाकात के दौरान कहे।
जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने राजस्व परिषद के अध्यक्ष से आगे कहा कि जिस किसान की जमीन पर बडे बडे उद्योग धंधे स्थापित किए गए हैं और अनेकों आर्थिक गतिविधियों के माध्यम से अनेकों लोग अपना आर्थिक और सामाजिक विकास कर रहे हैं, वहां जमीन देने वाले किसानों का भी सर्वांगीण विकास हो, ऐसी योजना पर हमें काम करना होगा ।जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा किक्या यह अनुचित नही है कि गांवों को स्लम बना दिया जाए और उसके आस-पास का विकास विश्वस्तरीय हो?। उचित तो यह होता कि ग्रामों के साथ साथ, वहां रहने वाले किसान, उन पर आश्रित खेतीहर मजदूर और कामगारों का भी समूचित और सर्वांगीण विकास होता। इसलिए हमें समझाना होगा कि विकास किसे कहते हैं। विकास कुछ का नही, वरन सबका हो, यही तो हमारी सरकार चाहती है।”जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि ग्रामों में आबादी का विस्तार किसानों की जरूरत है। किसान की पीढियों को अपने रहने और अपने जीवन यापन के लिए संसाधन चाहिए। हमें किसान की जरूरतों, वहां रहने वाले लोगों की भावनाओं और वक्त की जरूरत के हिसाब से किसान की आबादियों का निस्तारण करना पडेगा।” इसके अतिरिक्त समान मुआवजा और आबादी विनियमावली आदि अनेकों महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। किसानों का पक्ष सुनने के पश्चात राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह द्वारा उठाए गए बिंदुओं और किसान के हितों को ध्यान में रखते हुए, अपनी रिपोर्ट शासन को प्रेषित किए जाने हेतु आश्वस्त किया है।