Spread the love
68 Views

नोएडा 07 अक्टूबर 2023 :- डा. महेश शर्मा, सांसद गौतमबुद्ध नगर व पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार एवं विधायक दादरी तेजपाल नागर ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सहयोग से सैक्टर 16बी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सड़क का लोकार्पण किया।

उसके उपरान्त जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विभिन्न सोसाईटी वेदांतम, पटेल नियो टाउन, निराला इस्टेट, गैलेक्सी नार्थ एवेन्यु – 1, सैक्टर-3, डूप्लेक्स, फर्स्ट एवेन्यु गौर सिटी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट आदि सोसाईटी के लोगों से आत्मीय भेंट कर उनका कुशल क्षेम जाना तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। माननीय सासंद जी ने जनसंपर्क अभियान के तहत स्थानीय लोगो से संवाद किया और वहां के निवासियों ने सांसद का भव्य स्वागत किया तथा अपनी सोसायटी की (फ्लैट, बिल्डर्स, सड़क की साफ-सफाई कराना, स्कूल, पार्क में झूला लगाना, सीवर की सफाई कराना, बिजली, पानी आदि) संबंधित समस्याओं के बारे में सांसद को अवगत कराया। सांसद ने कहा कि हम हमेशा आपके साथ है, और आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सारी समस्याओं का समाधान कराने का हर संभव प्रयास करूंगा।इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि संदीप शर्मा, जैनेन्द्र चौरसिया, दीपक यादव विधायक प्रतिनिधि, अतुल पंडित, संतोष झा, योगिता शर्मा, अनुभव दूबे, परवेश सिंह, चंदन विष्ट, अरविन्द, संगीता तिवारी महिला मोर्चा अध्यक्ष, सौरभ सारस्वत, नवीन जी, कुमार सौरभ, ज्ञानेस शर्मा, डा. राकेश, सुधीर दिनेश मिश्रा, जितेन्द्र शर्मा, लोकेश त्यागी, आशीष दूबे आदि काफी संख्या में काफी लोग उपस्थित रहे।