Spread the love
50 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा।

ग्रेटर नॉएडा :- जीएल बजाज कॉलेज ने इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड के साथ कौशल व्यवहार को बढ़ाने की दिशा में एक कदम उठाया है।इंफोसिस कंपनी के स्प्रिंगबोर्ड की मेकर लैब ऑन व्हील्स पहल की टीम ने एक प्रेरणादायक कार्यशाला सत्र के लिए जीएल बजाज कॉलेज में अपना दौरा किया। जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और इस अविश्वसनीय कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाया। इन्फोसिस कंपनी की टीम ने बताया कि कंपनी की स्प्रिंगबोर्ड पहल का उद्देश्य 2025 तक 10 मिलियन से अधिक शिक्षार्थियों को जीवन में डिजिटल तकनीक और कौशल विकास से सशक्त बनाना है।

यह प्रोग्राम सीखने के व्यापक अनुभवों को सीधे तोर से आधुनिक तकिनीकी से लैस बस को छात्रों तक लाता है और भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप यह कौरसेरा और हार्वर्ड बिजनेस पब्लिशिंग जैसे विश्व-अग्रणी डिजिटल संस्थाओं के शिक्षकों के सहयोग से विकसित मास्टर क्लास, प्रोग्रामिंग चुनौतियां और अभ्यास क्षेत्र प्रदान करता है। इस तकनिकी सुविधा वाली बस से छात्रों ने जाना कि इंफोसिस स्प्रिंगबोर्ड शिक्षा को कैसे लगभग 4 लाख शिक्षार्थियों और 300 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों के लिए सुलभ बना रहा है और डिजिटल रूप से छात्रों के सशक्त भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। जीएल बजाज के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने डिजिटल उपकरणों और ज्ञान से भरपूर बस से छात्रों के कौशल ज्ञान को बढ़ाने और इस अविश्वसनीय कार्यक्रम के अवसर के लिए इन्फोसिस की टीम को धन्यवाद दिया।

Loading