Spread the love
150 Views

Loading

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा

ग्रेटर नोएडा:- जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी, ग्रेटर नोएडा में कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थियों के लिए गुरुकुल के बांसुरी वादक अभिषेक कुमार द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे छात्रों ने बाँसुरी के द्वारा छात्र संगीत के विभिन्न स्वरों से परिचित हुए।

साथ मे विद्यालय के तबला वादक बृजकिशोर सर ने उनका साथ देते हुए तबला और बांसुरी की जुगलबंदी प्रस्तुत की। जिसमें उन्होंने बच्चों के साथ अनेक गीत जैसे- अच्युत्तम केश्वं, पायो जी मैंने राम रतन धन पायो और रघुपति राघव राजा राम प्रस्तुत किए। जिसने सभी का मन मोह लिया। छात्रों ने इस कार्यशाला का भरपूर आनंद लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रेणु सहगल ने सभी की सराहना करते हुए अपनी संस्कृति से जुड़ने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया।