Spread the love
8 Views

ग्रेटर नोएडा  बीटा-दो कोतवाली क्षेत्र में स्थित नट मडिया सीएनजी पंप के पास से एक व्यापारी के 15 साल के बेटे कुणाल का बुधवार (1 मई 2024) दोपहर 2:45 बजे अपहरण हुआ था। दिनदहाड़े व्यापारी के बेटे का अपहरण हो गया और पुलिस को पता तक नहीं चला। व्यापारी के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जाहिर की थी, फिर भी जिले के जिम्मेदार पुलिस अधिकारी मजे से सोते रहे
ग्रेटर नोएडा से एक मासूम बच्चे का अपहरण हो जाता है। अपहरण होने के बाद पुलिस कार्रवाई का दावा करती है, लेकिन 5 दिनों तक पुलिस अधिकारी खाली हाथ रहते हैं। मासूम बच्चे की डेड बॉडी अपहरण होने के 5 दिन
बाद बुलंदशहर में मिलती है। बच्चे की हत्या के बाद
परिवार पूरा टूट गया और पुलिस को अब होश आया।
इस मामले में जॉइंट पुलिस कमिश्नर और डीआईजी
शिव हरी मीणा का बयान जारी हुआ है। उन्होंने कहा
है कि हमें इस मामले में अब इंपॉर्टेंट तथ्य मिले हैं,
जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जब तक
बच्चा बदमाशों के कब्जे में था, तब तक पुलिस को
इंपॉर्टेंट तथ्य नहीं मिले, लेकिन बच्चे की हत्या के तुरंत
बाद इंपॉर्टेंट तथ्य मिल गए हैं। कुल मिलाकर पुराने
मामलों की तरह पुलिस इस बार भी अपनी नाकामी
पर पर्दा डालने की कोशिश में जुटी गई है।

Loading

You missed