फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-
दंगल कार्यक्रम में 101 रूपये ,251 रूपये, 501 रूपये, 1100 रूपये,2100 रूपये और 5100 रूपये की भी कई कुश्तियां हुईं।
सूरजपुर में चल रहे प्राचीनकालीन ऐतिहासिक बाराही मेला-2024 का 13 वां दिन
सूरजपुर में चल रहे ऐतिहासिक बाराही मेला-2024 के अंतिम दिन शनिवार को स्व0 जयपाल भगती जी स्मृति में कई इनामी कुश्तियों में पहलवानों ने जोर आजमाईश की। 101 रूपये लेकर 31000 रूपये तक की कई इनामी कुश्तियां हुईं। महिला पहलवानों ने भी दंगल में अपना दमखम दिखाया। इनमें 101 रूपये की कुश्ती कार्तिक जेवर ने गोविंद से और फाईटर सिकंद्राबाद ने सागर असौला से जीती। 501 रूपये की कुश्तियां बल्लू जमालपुर गुरू हनुमान अखाडा ने तुषार श्यामलाल अखाडा से, साहिल ने मूले और अयान ने प्रिंस को चित करके जीत ली। जब कि 1100 रूपये की कुश्ती में हर्ष नलगढा ने अवधेश असौला को पराजित कर दिया। महिला पहलवानों में अनुष्का पंडित सिकंद्राबाद ने 1100 रूपये की कुश्ती प्राची गाजियाबाद को चित कर ली।
वहीं 3100 रूपये की कुश्ती महक दिल्ली और खुशी सूरजपुर के बीच बराबरी पर छूटी। दंगल कार्यक्रम में 101 रूपये ,251 रूपये, 501 रूपये, 1100 रूपये,2100 रूपये और 5100 रूपये की भी कई कुश्तियां हुईं। पूर्व की भांति इस बार भी दंगल कार्यक्रम में मुगदड भी साधी गईं। खोदना गांव से आए शिवम शर्मा ने 75 किग्रा की मुगदड उठाई। धर्मी शर्मा ने 80 किग्रा, पवन दादूपुर ने 90 किग्रा और अंकित बागपुर ने 90 किग्रा की मुगदड उठाई। संदीप भडाना ने 70 किग्रा की मुगदड उठाई। शिव मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी, महामंत्री ओमवीर बैंसला, स्व0 जयपाल भगतजी के पुत्रों में सतवीर भाटी, राजवीर भगतजी, भोपाल ठेकेदार, मूलचंद शर्मा, धर्मवीर भाटी, योगेश अग्रवाल, विनोद खलीफा, लक्ष्मण सिंघल,अनिल भाटी आदि पदाधिकारियों ने जीतने वाले पहलवानों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर रवि भाटी, गौरव नागर, रूपेश चौधरी, विनोद पंडित तेल वाले, विनोद भीम खारी, जगदीश भाटी एडवोकेट, लीलू भगतजी, राजवीर शर्मा, अनिल कपसिया, राजकुमार नागर, सतपाल शर्मा एडवोकेट, हरि शर्मा, महाराज सिंह उर्फ पप्पू, राजवीर शर्मा, राजपाल भडाना,, सुभाष शर्मा जिंस वाले आदि मेला समिति पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।