Spread the love
60 Views

फेस वार्ता :-

गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत विभिन्न कोर्स जैसे परास्नातक शिक्षाशास्त्र, बी.पीएस , एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए 4 और 5 अक्टूबर को दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नए कोर्सेस के अंतर्गत विश्वविद्यालय में देश के विभिन्न राज्यों से विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है। दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके सहपाठियों , प्रवक्ताओं तथा विश्वविद्यालय के साथ एक नई यात्रा हेतु परिचित कराना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. रविंद्र कुमार सिन्हा ने की। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विश्वविद्यालय में एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम ( बीए-बीएड, बीएससी-बीएड, बीकॉम-बीएड ) का संचालन हो रहा है। यहां उल्लेखनीय है कि इस प्रोग्राम हेतु राष्ट्रीय शिक्षक प्रशिक्षण परिषद ने पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत देश के 42 विश्वविद्यालयों का चयन किया था। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय तीनों स्ट्रीम्स में एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम को उपलब्ध कराने वाला उत्तर प्रदेश का एकमात्र विश्वविद्यालय है। आदरणीय कुलपति डॉ. रविंद्र कुमार सिन्हा ने विश्वविद्यालय की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को संपूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रोग्राम अपने आप में एक विशिष्ट प्रोग्राम है क्योंकि यह आपके विषय को शिक्षण प्रशिक्षण के साथ संबद्ध करता है। डीन एकेडमिक प्रो. एन.पी. मलकानिया ने विद्यार्थियों को उनकी शिक्षण अधिगम प्रकिया को प्रभावी बनाने हेतु पुस्तकालय के अधिकाधिक प्रयोग हेतु प्रेरित किया। स्कूल डीन प्रो. बंदना पांडे ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को सभी प्रकार के सहयोग हेतु आश्वसित किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में ऐसे प्रोग्राम्स में छात्राओं की बढ़ती प्रतिभागिता पर भी प्रकाश डाला। विभाग के संस्थापक प्रमुख डॉ. विनोद कुमार शानवाल ने विभाग की यात्रा को याद करते हुए बताया कि कैसे मात्र दो विद्यार्थियों से प्रारंभ होने वाले विभाग ने आज सैकड़ों की तादाद में विद्यार्थियों का पंजीकरण हो रहा है। विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रवेश प्रकिया, पाठ्यचर्या और पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। अंत में डॉ. विनोद कुमार शानवाल के धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में विभाग की प्रवक्ता डॉ. श्रुति कंवर, डॉ. माया मिश्रा, डॉ. प्रदीप यादव, डॉ. वैशाली एवम बी. एड. के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।