Spread the love
143 Views

Loading

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-

नोएडा:-आने वाले 9 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा के एक्सप्रेस वे हाईवे के जीरो पॉइंट पर किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकेत 9 अक्टूबर को जीरो पॉइंट पर होने वाले धरना के लिए नोएडा के गांव गुलावली में की बैठक।

इस बैठक में मौजूद अनेक किसानों ने अपने-अपने विचार रखें बैठक के समय उपस्थित किसानों में मौजूद किसान नेता पवन खटाना भारतीय किसान यूनियन (टिकेत) प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश, लेखराज मैनेजर साहब डाढा, मास्तर अतर सिंह मोहियापुर चौ० भजन लाल, भगत सिंह प्रधान जी तुगलपुर , धर्मवीर प्रधान, वीरपाल, भरत सिंह प्रधान गुलाबली, राकेश भड़ाना, राजीव नागर बादलपुर आदि क्षेत्र के किसान मौजूद रहे। कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी जेवर विधान सभा मनोज चौधरी ने कहा है कि किसानों के अधिकारों की लड़ाई के लिए रोड से संसद तक लड़ाई लड़ेगी ।