Spread the love

फेस वार्ता :
गौतमबुद्धनगर:- भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के कार्यकर्ताओ ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हातम सिंह भाटी के नेतृत्व मै तिलपता गांव और अंसल से प्रभावित गांवों के किसानों की समस्याओ को लेकर कलेक्ट्रेट मे विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को ज्ञापन सौंपा15 दिनों मै समस्याओ का समाधान नही किया तो दादरी सूरजपुर मुख्य मार्ग पर 25 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन कर मुख्य मार्ग को बन्द करेंगे और 26 अक्टूबर से अंसल बिल्डर व सर्वोत्तम बिल्डर के सारी साईडों के निर्माण कार्य बन्द कराकर उनके बील अकबरपुर आफिस की तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेंगें।

गांव तिलपता के किसानों की भूमि का सन 1997 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने केंटेनर डिपो के लिए अधिग्रहण किया गया था जिसमें किसानो से समझौते के दौरान 2.83 दो लाख तिरासी हज़ार रुपए प्रति बीघा मुआवजा तय हुआ जिसमे किसानो के साथ धोखा करते हुए 1.83 का मुआवजा दिया गया और गांव में अन्य विकाश की योजनाओं के बारे में करार हुआ जैसे 10 प्रतिशत के प्लॉट, गांव को मुफ्त बिजली, प्रभावित किसानो एवम भूमिहीनों को रोजगार आदि देने के वादे किए थे जो आज तक कोर्ट में याचिका विचाराधीन है आज तक अधिकतर किसानो के प्लॉट भी नहीं लगे हैं ।
2- तिलपता गांव में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा जो विकास कार्य किए जाने थे वह नही किए जा रहे है गांव मै पानी कि निकासी न होने के कारण दादरी से सूरजपुर नोएडा जाने वाले मुख्य रोड पर लगभग छ माह से एक एक फुट गंदा पानी भरा हुआ है कूडा कर्कट का अम्बार लगा हुआ है जिससे तिलपता गांव मै संक्रमण फैल रहा है बच्चे स्कूल जाने के लिए उस गन्दे पानी से निकलने के लिए मजबूर है ग्रामीणों ने कितनी बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से शिकायत की है लेकिन को सुनवाई नही की गई।
भारतीय किसान यूनियन (बलराज) तिलपता गांव के मुख्य मार्ग के पानी की निकासी और कूड़ा कर्कट की सफाई 15 दिनों के अंदर कराई जाये अन्यथा भारतीय किसान यूनियन (बलराज) 25 अक्टूबर से तिलपता गांव के मुख्य मार्ग पर भरे गन्दे पानी मै ही बैठकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने और मुख्य मार्ग को बन्द करने पर बाध्य होगी यदि उसमें किसी प्रकार की क्षति होती है तो उसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीर सिंह भाटी, राष्ट्रीय महासचिव शौकत अली चेची, प्रदेश प्रवक्ता विपिन खारी, प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश भाटी, जिलाध्यक्ष रामबीर भाटी, जिलाध्यक्ष मुरादाबाद फहीम, जिलाध्यक्ष हापुड इमरान अली, जिलाध्यक्ष अमरोहा, जिला उपाध्यक्ष उधम नम्बरदार, तहसील अध्यक्ष सोविदंर भाटी, आदि दर्जनों किसान मौजूद रहे

Loading