Spread the love
119 Views

Loading

थाना बीटा-2। फेस वार्ता:-

दुष्कर्म की घटना कारित करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।दिनांक 03.10.2023 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा, दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त मोहित नागर पुत्र सतवीर नागर निवासी इमलिया थाना ईकोटेक 1 गौतमबुद्धनगर को मंगलम एचपी पेट्रोल पम्प नियर चूहडपुर अंडरपास थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है। *घटना का विवरण*अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसका सिग्मा-3 मे प्राइवेट स्कूल है, पीडिता स्कूल में पढाती थी। अभियुक्त द्वारा, पीडिता को स्कूल कार्य के बहाने आफिस में बुलाकर जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को कारित किया गया है जिसके सम्बन्ध में पीडिता द्वारा, दिनांक 29.09.2023 को मु0अ0सं0-501/2023 धारा 376/507 भादवि पंजीकृत कराया था।

अभियुक्त का विवरणः

मोहित नागर पुत्र सतवीर नागर निवासी इमलिया थाना ईकोटेक 1 जिला गौतमबुद्धनगर पंजीकृत अभियोग का विवरण

मु0अ0सं0 501/2023 धारा 376/507 भादवि थाना बीटा-2 ग्रेनो गौतमबुद्धनगर ।