Spread the love

फेस वार्ता। बी बी शर्मा:-

नोएडा :- लोकसभा गौतमबुद्ध नगर भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा, सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार ने रविवार को नोएडा विधानसभा के कई सेक्टरों एवं सोसाइटियों में जनसंपर्क किया और सभी निवासियों को भारी संख्या में घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की। जिसमें गांव सलारपुर, एल्डिगो आनन्दा सोसाइटी सेक्टर-48, केसर गार्डन सेक्टर-48, लोटस 300, सेक्टर-107, बेस्ट व्यू अपार्टमेंट, सेक्टर-99, सुप्रीम टावर सेक्टर-99, सेन्ट्रल पार्क, सेक्टर-47, बरौला, सामुदायिक भवन सेक्टर-41, जनता फ्लैट सेक्टर-40, क्लियो काउंटी, सेक्टर-121, प्रतीक विस्टेरिया सेक्टर-77 एवं डिवाइन मिडोज सैक्टर -108 में पहुंचने पर निवासियों ने उनको फूलों की माला पहनाकर जोरदार अभिनन्दन किया।

भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा ने सर्व प्रथम प्रवासी महासंघ नोएडा के अध्यक्ष आलोक वत्स के निवास सैक्टर 33 एवं नोएडा पंजाबी क्लब द्वारा बैठक आयोजित की गयी जिसमें नोएडा विधायक पंकज सिंह एवं भाजपा नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता उपस्थित रहें। बैठक में सभी पूर्वांचल, मिथिलांचल एवं अन्य निवासियों के साथ वार्ता करते हुए सभी को बताया गया कि पिछली लोकसभा के चुनाव में 47 प्रतिशत मतदान की कमी की चिंता जाहिर करते हुए सभी से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।

मीटिंग के समापन के बाद सभी ने भाजपा प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से विजय दिलाने का आह्वान किया। अपने अगले जनसंपर्क के दौरान सैक्टर वासियों को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि क्या किसी ने सोचा था कि करोडों भारतीय की आस्था का केन्द्र अयोध्या का राम मंदिर का निर्माण होगा परन्तु ये मोदी जी की ही सरकार में सफल हुआ कि आज अपने सामने भगवान राम का दिव्य मंदिर का निर्माण होते हुए देख रहें है।

प्रचार के दौरान महेश अवाना, किसान मोर्चा अध्यक्ष, ओमवीर अवाना, पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर, जयराज भाटी, हिम्मत सिंह, मण्डल अध्यक्ष कल्लू सिंह अनिल कुमार , दीपक शर्मा, सुरेंद्र कुशवाहा, सुखपाल चौहान, तरूण चौहान, अनिल खन्ना, अमरजीत दास, एलबी, शिवांश श्रीवास्तव, समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Loading