Spread the love
153 Views

Loading

फेस वार्ता

Greater Noida- महात्मा गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने १००२ बूथों पर स्वछता अभियान चलाकर साफ़ सफ़ाई के कार्य किए और गोष्ठी का आयोजन कर श्रद्धासुमन अर्पित किये और पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट में माइक्रो मैराथन दोड का आयोजन किया गया, दोड का Run for Health नाम दिया गया और दोड को हरी झंडी भाजपा ज़िला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने दिखा दोड को शुरू कराया और जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने कह किं दोड़ने से शरीर स्वस्थ रहता है

हमे आगे बढ़ने के लिये भी दोड़ना चाहिए मुख्य रूप से ज़िले में जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज मनोज गर्ग धर्मेन्द्र कोरी जिला उपाध्यक्ष सेवानंद शर्मा पवन रावल सुनील भाटी मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य भाजयुमो अध्यक्ष राज नागर रवि जिंदल, गौरव शर्मा भाजपा सूरजपुर मंडल अध्यक्ष मनोज भाटी, जीतेन्द्र भाटी रजनी तोमर उषा वत्स महेश शर्मा सोमेश गुप्ता रवि भदोरिया मंडल मंत्री अशोक चौधरी आदि कार्यकर्ता जयंती पर मौजूद रहे।