Spread the love
117 Views

Loading

थाना जेवर :- दिनांक 25.09.2023 को थाना जेवर क्षेत्रान्तर्गत वृहद ग्राम लौदोना गन्ने के खेत मे कर्मवीर पुत्र औतार सिह का शव बरामद हुआ था, जिसे आवश्यक कार्यवाही करते हुये बाद पोस्टमार्टम मृतक के परिजनो के सुपुर्द किया गया था।

मृतक के भाई दलवीर सिह की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 0278/2023 धारा 302/201/120बी भादवि बनाम उदयवीर पुत्र राजवीर आदि 05 नफर ने हत्या कर दी है, के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया। दिनांक 01.10.2023 को थाना जेवर पुलिस द्वारा, मु0अ0सं0 278/2023 धारा 302/201/120बी भादवि के अंतर्गत हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त उदयवीर पुत्र राजवीर को जट्टारी रोड जहाँगीरपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त ईट का अद्दा आला कत्ल व घटना के समय पहने रक्तरंजित कपडे बरामद किये गये है। अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध साक्ष्य संकलन/विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है। 23.09.2023 को मृतक कर्मवीर व अभियुक्त उदयवीर ने जादौन ढाबा जहाँगीरपुर पर शराब पी तथा खाना खाया। खाना खाने के बाद रास्ते में गन्ने के खेत के पास शराब के नशे मे मृतक कर्मवीर व अभियुक्त उदयवीर का आपस मे झगडा हो गया जिसमे अभियुक्त उदयवीर ने ईट का अद्दा उठाकर मृतक कर्मवीर के सिर मे व शरीर मे मार दिया जिससे मृतक कर्मवीर घायल व बेहोश होकर गिर पडा जिसके बाद अभियुक्त उदयवीर मौके से भाग गया । अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त ईट का अद्दा आला कत्ल व घटना के समय पहने हुये रक्तरंजित कपडे बरामद किये गये है।अभियुक्त का विवरणः*उदयवीर पुत्र राजवीर निवासी ग्राम छपना जहाँगीरपुर बुलन्दशहर पंजीकृत अभियोग का विवरणःमु0अ0सं0 278/2023 धारा 302/201/120बी भादवि थाना जेवर