Spread the love
52 Views

फेस वार्ता: थाना बिसरख एसीई एस्पायर तिराहा पर चैकिंग की जा रही थी। एक कार सैलेरियों (यूपी 13एडब्लू 3342) राइस चौकी की तरफ से आ रही थी जिसमें 2 लड़के सवार थे। पुलिस द्वारा उन्हे रूकने का इशारा किया गया, जो नहीं रुके और तेजी से कट मारकर विपरित दिशा से चार मूर्ति की तरफ जाने वाले रास्ते की तरफ भागने लगे। बदमाश होने के शक पर पीछा किया गया तो कार सवार युवक पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से अवैध असलाह से फायर करने लगे।

आगे से पुलिस टीम को आता देख कार सवार बदमाश कार छोड़कर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए झाडियों की तरफ भागने लगे। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई कार्यवाही में एक बदमाश अंकित राठी पुत्र राजीव राठी निवासी ग्राम दरियापुर थाना सम्भावली जिला हापुड उम्र करीब 25 वर्ष पैर में गोली लग जाने से घायल हो गया। बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 खोखा कारतूस व 01जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक सेलेरियो रजि0न0 यूपी 53 सीजे 7211 सम्बन्धित मु0अ0सं0 1017/2023 धारा 392 भादवि जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट यूपी 13एडब्लू 3342 लगी हुई, एक मोबाइल फोन वन प्लस बरामद हुआ है। फरार बदमाश की तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है। पूछताछ में बदमाश ने बताया कि मैने व मेरा भागा हुआ साथी रविन्द्र चौधरी पुत्र ओमकार चौधरी निवासी ग्राम लुहारी थाना बहादुरगण जनपद हापुड ने मिलकर करीब 03 महीने पहले यह कार समृद्धि ग्राण्ड एवेन्यू के पास सर्विस रोड से एक व्यक्ति से छीनी थ। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

अभियुक्त का विवरणः अंकित राठी पुत्र राजीव राठी निवासी ग्राम दरियापुर थाना सम्भावली जिला हापुड उम्र करीब 25 वर्ष

आपराधिक इतिहास का विवरणः मु0अ0सं0 1017/2023 धारा 392/411 भादवि थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर ।

Loading