Spread the love

ग्रेटर नोएडा। फेस वार्ता:
“मतदाता जागरूकता अभियान” निःशुल्क विधिक सहायता केंद्र, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन स्थानीय गांव जगनपुर में किया गया। इस अनुक्रम में निःशुल्क विधिक सहायता केंद्र गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के पैरा लीगल वालंटियर्स द्वारा गांव में घर घर जाकर प्रत्येक परिवारों के मुखिया और सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें मतदाता के रूप में पंजीकृत होने की वैधानिक प्रक्रिया से अवगत कराया। ग्रामीणों को मतदान के लाभ और हानि से अवगत कराया गया।

ग्रामीणों को मतदान के माध्यम से राजनैतिक सहभागिता और राजनैतिक तंत्र की व्यवस्था से सुपरिचित कराया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पैरा लीगल वालंटियर्स द्वारा आगामी समस्त चुनावों चाहे वो पंचायत स्तर हो, विधान सभा अथवा लोक सभा चुनाव हो सभी में शतप्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संयोजन निःशुल्क विधिक सहायता केंद्र के संयोजक डा सन्तोष कुमार तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डीन विधि विभाग डा के के दिवेदी एवम् विभागाध्यक्ष डा रमा शर्मा ने कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन एवम् शुभकामनाएं प्रेषित किया।कार्यकम सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ विश्वास त्रिपाठी एवम् कुलपति प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिन्हा जी ने विभाग को शुभकामनाएं प्रेषित किया तथा भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमो के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन के तरफ से पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया है। कार्यक्रम का संचालन एवम् निर्देशन सहसंयोजक डा अनीता यादव ने किया। इस अवसर पर छात्र विकास, आयुष, पल्लवी, सुजाता, निकिता, कृतिका, आशय, अंश, उत्कर्ष, शौर्य, गजानंद, शेखर, निष्ठा, रीतिका, शिवांश, आशुतोष, शिवानंद, शिवम, प्रियांशी, अभिषेक आदि छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

Loading

You missed