Spread the love

फेस वार्ता। फेस वार्ता:-

ग्रेटर नॉएडा:- टेक्नोलॉजिकल भवन के लोकार्पण के दौरान जीएल बजाज सेंटर फॉर रिसर्च एंड इन्क्यूबेशन ने अपने यहाँ इन्क्यूबेटेड 6 स्टार्टअप्स का सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के सामने प्रदर्शन किया और भारत सरकार में केंद्रीय सूक्ष्म लघु और माध्यम उधगम मंत्री नारायण राणे एवं उत्तर प्रदेश सरकार में सूक्ष्म,लघु और मध्यम उधम, खादी एवं ग्रामोउद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोउद्योग मंत्री राकेश सचान को स्टार्टअप्स के कार्यो को बताते हुए एमएसएमई द्वारा मिले लाभ को बताया।

जीएल बजाज सेंटर फॉर रिसर्च एंड इन्क्यूबेशन के छात्रों ने प्रदर्शनी के दौरान आये लोगो को अपने स्टार्टअप के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान सेंटर की ओर से ड्रीम प्रोवाइडर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रवीण एवं अवधेश, उत्तरदायी निर्देशक पूजा चावला, एमएल वर्क प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक अर्पित अस्थाना और रत्न वीणा, प्रोडक्शन निर्देशक नीलेश मिश्रा, एक्वायंट जियोटेक एलएलपी के निदेशक नितीश और एमएसएमई के द्वारा जीएल बजाज से आइडियाथॉन स्कीम मे मिले प्रोजेक्ट से ज़िलेनॉय प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पवन कुमार इत्यादि मौजूद रहे। डॉo पुर्णेन्दु शेखर पांडेय ने जीएल बजाज सेंटर फॉर रिसर्च एंड इन्क्यूबेशन के स्टाल को इस प्रदर्शनी के दौरान आकाश निगम के साथ प्रस्तुत किया। जीएल बजाज शिक्षण संस्थान के वाईस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने इस नए एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर को इंटरप्रेन्योर के लिए बहुत लाभकारी बताया। डॉo मानस कुमार मिश्रा निर्देशक जीएल बजाज इंस्टिटूइट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ग्रेटर नॉएडा ने अपने छात्रों को इस टेक्नोलॉजी सेंटर से लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

Loading

You missed