ग्रेटर नोएडा:- हिलवुड्स अकादमिक, ग्रेटर नोएडा कक्षा प्रबंधन कार्यशाला प्रतिवेदन‘हिलवुड्स अकादमी, ग्रेटर नोएडा’ में 30 सितंबर 2023 को ‘कक्षा प्रबंधन कार्यशाला’ का आयोजन किया गया। कार्यशाला की रिसोर्स पर्सन ‘रूमा पुरकायस्थ जी’ ने अनेक गतिविधियों द्वारा बताया कि किस तरीक़े से हम कक्षा को क्रियाशील, संवादात्मक और रुचिपूर्ण बना सकते हैं। विद्यालय की सभी अध्यापिकाओं ने इस कार्यशाला में भाग लिया।
इस कार्यशाला में रूमा ने अनेक गतिविधियाँ करवाई जिसमें अध्यापिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने सुझाव दिया कि पाठ योजना में भी कक्षा को सुव्यवस्थित करने के विषय में योजना को कलमबद्ध किया जाए।विभिन्न बौद्धिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग तरह की गतिविधियों द्वारा उन्हें नियंत्रित करने तथा स्वाध्ययन करने का सुझाव दिया गया।। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करने एवं उनकी उपस्थिति में वृद्धि के अनेक तरीक़े सुझाए। उन्होंने अध्यापिकाओं के अधिकार एवं उनके कर्तव्य से अवगत करवाया। इस प्रकार यह कार्यशाला प्रेरक, रुचिपूर्ण,ज्ञानवर्धक रही ।