Spread the love

फेस वार्ता। बी बी शर्मा:-

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य

थाना सेक्टर-63 नोएडा  एनसीआर व आस-पास के क्षेत्रों में रैकी कर वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश। 04 अन्तर्राज्यीय शतिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 02 चार पहियां वाहन, लॉक तोडने के उपकरण व अवैध शस्त्र बरामद।*

थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से एनसीआर क्षेत्र एवं आस-पास के क्षेत्रों में वाहन चोरी करने वाले 04 अन्तर्राज्यीय शतिर वाहन चोर/अभियुक्त 1-वसीम पुत्र तलहा खान 2-रहीस पुत्र दीन मोहम्मद 3-मोईन पुत्र जफरूद्दीन 4-विक्रम पुत्र रामबाबू को सेक्टर-63ए के गेट नं0 01 चौकी क्षेत्र बहलोलपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 02 चार पहिया वाहन, 02 एल नुमा लोहे की टी (गाडी का लॉक तोडने में प्रयोग की जाने वाली), 02 फर्जी नम्बर प्लेट गाड़ी की, 02 अवैध तमंचे .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 02 अवैध चाकू बरामद हुए है।

विवरणः। अभियुक्तों से बरामद चार पहियां वाहनों के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो बरामद चार पहियां गाड़ी 1.होण्डा सिटी नं0 यूपी 14 डीएक्स 1133 थाना कोतवाली कमिश्नरेट गाजियाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 610/2022 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है (जो अभियुक्तों द्वारा गाजियाबाद की पंचवटी कॉलोनी से करीब 01 साल पहले चोरी करना बताया है) तथा अन्य बरामद दूसरी चार पहियां गाड़ी 2.ब्रेजा जिस पर आगे व पीछे गली (टेम्परेरी) नम्बर प्लेट टी 0421 एचआर 4645 एवं गाड़ी पर कोई चेसिस नम्बर प्लेट नही है जो संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जिसके सम्बन्ध में अन्य स्त्रोतो से जानकारी करने का हर सम्भव प्रयास जारी है तथा आस-पास के थानों में भी जानकारी की जा रही है।

घटना कारित करने का तरीकाः चारो अभियुक्तों ने बताया कि हम चारों एक साथ मिलकर एनसीआर क्षेत्र में घूम-फिरकर सोसाइटी एंव मार्केट आदि की पार्किंग मे खडे वाहनों की रैकी करते है तथा बरामद एल नुमा टी से मौका पाकर वाहनों का लॉक तोड़कर उनको चोरी कर लेते है। बरामद असलाह को हम चोरी करते समय अपनी सुरक्षा एवं लोगो से बचने के लिये अपने पास रखते है। इससे पहले भी हम नोएडा एवं एनसीआर क्षेत्र में तथा कोसीकला, मथुरा से भी कई वाहन चोरी कर चुके है, जिसको हमारे द्वारा काटकर बेचा जा चुका है। वाहनों को काटकर बेचने से मिले पैसो को हम आपस मे बाटकर खर्च कर चुके है। बरामद गाड़ी होण्डा सिटी कार एक साथ मिलकर जनपद गाजियाबाद की पंचवटी कॉलोनी से करीब 01 साल पहले चोरी की थी, जिसको हम चारो वाहन की रैकी करने मे इस्तेमाल करते थे लेकिन ये गाड़ी के खराब हो जाने के कारण हमने इसे एफ ब्लाक सेक्टर-63 पार्किग मे खडी कर दी थी। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य जगह व आस-पास के थानों में जानकारी की जा रही है।

अभियुक्तों का विवरणः

1-वसीम पुत्र तलहा खान निवासी ग्राम उटावड, थाना उटावड, जनपद पलवल, हरियाणा।

2-रहीस पुत्र दीन मोहम्मद निवासी गुण्डगांव, थाना कामा, जनपद डीग, राजस्थान।

3-मोईन पुत्र जफरूद्दीन निवासी गांव टाई, थाना नुह, जनपद नूह, हरियाणा।

4-विक्रम पुत्र रामबाबू निवासी गांव ठेकडा, थाना एमआई एरिया, जिला अलवर, राजस्थान वर्तमान पता चोटपुर कॉलोनी, थाना सेक्टर-63, नोएडा।

बरामदगी का विवरणः

1-ब्रेजा गाड़ी नम्बर प्लेट टी 0421 एचआर 4645 (टेम्परेरी)

2-होण्डा सिटी गाडी नं0 यूपी 14 डीएक्स 1133 (सम्बनिधत मु0अ0सं0 610/2022 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली, कमिश्नरेट गाजियाबाद)

3-02 अवैध तमंचा .315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस .315 बोर, 4-02 अवैध चाकू , 5-02 एल नुमा लोहे की टी (गाडी के लॉक तोडने में प्रयोग की जाने वाली)

आपराधिक इतिहास का विवरणः

1-मु0अ0सं0 28/2024 धारा 411/414/482 भादवि व धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना सेक्टर-63, नोएडा बनाम अभियुक्त वसीम, रहीस, मोईन, विक्रम उपरोक्त

2-मु0अ0सं0 141/2023 धारा 60/63 आबकारी एक्ट थाना सेक्टर-63, नोएडा बनाम विक्रम।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीमः

1-उ0नि0 कृष्ण कुमार थाना सेक्टर-63, नोएडा।

2-उ0नि0 मनेन्द्र प्रताप सिंह थाना सेक्टर-63, नोएडा।

3-हे0का0 सुबोध कुमार थाना सेक्टर-63, नोएडा।

4-का0 अंशुल कुमार थाना सेक्टर-63, नोएडा।

5-का0 अंकित कुमार थाना सेक्टर-63, नोएडा।

6-का0 प्रशांत तोमर थाना सेक्टर-63, नोएडा।

7-का0 खेवेन्द्र पाल थाना सेक्टर-63, नोएडा।

Loading

You missed