108 Views
मथुरा। फेस वार्ता:-
श्री कृष्ण भगवान की धरती वृंदावन मे सत्कर्मा मिशन के निर्देशक डॉ चंद्रेश व उनकी समस्त भगवत प्रेमी भक्त जनो के सहयोग से माघ मेले मे आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए श्री अन्नपूर्णा भंडारा प्रारंभ किया।
सत्कर्मा मिशन के कर्माध्यक्षा श्री श्री 1008 स्वामी विरेंद्रानंद महाराज महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा ने सभी सत्कर्मा के कार्यकर्ताओ को एक – जुट होकर मानव सेवा के लिए हमेशा तैयार रहने को कहा और आशीर्वाद दिया साथ ही प्रयागराज मे भी माघ मेले मे कल्पवास की अवधि मे भंडारे की व्यवस्था की।