फेस वार्ता। बी बी शर्मा:-
थाना सेक्टर- 113 नोएडा से चोरी करने वाला (नौकर) 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 सोने की चैन, एक जोड़ी सोने के कान के टॉप्स हीरे लगे हुए व 01 सोने की अँगूठी हीरा लगी हुई बरामद।
घटना का विवरण-
दिनांक 08.08.2023 को वादी की तहरीर पर अभियुक्त 1. शैफाली शिवानी (प्लेसमेंट एजेंसी द्वितीय फ्लोर शिव मन्दिर मार्केट यूनियन बैक दादरी रोड भंगेल नोएडा) द्वारा भेजे गये नौकर चंददेव सोरेन पुत्र महादेव मांझी निवासी चण्डीपुर बराई बोकारो कश्मीर झारखण्ड द्वारा वादी के घर से बक्से में रखे 02 डायमण्ड कान के, एक सोने की अंगूठी व एक सोने की चैन चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दाखिल की । प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 314/2023 धारा 381 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
कार्यवाही का विवरण-
थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस के द्वारा दिनांक 27.12.23 द्वारा एफएनजी रोड पुस्ता कट के पास से मुकदमा उपरोक्त का वांछित अभियुक्त आशुतोष मलिक पुत्र रामाचन्द्र मलिक निवासी ग्राम भीमई थाना नीलागिरी जिला बालेश्वर उड़ीसा उम्र-19 वर्ष को किया गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से चोरी गये 01 अदद सोने की चैन, एक जोड़ी सोने के कान के टॉप्स हीरे लगे हुए व एक अदद सोने की अँगुठी हीरा लगा हुआ बरामद । अपराध का तरीका अभियुक्त द्वारा आधार कार्ड को कूटरचित कर नाम बदल – बदल कर नौकर का काम करना व मालिक के घर से चोरी करना ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
आशुतोष मलिक पुत्र रामाचन्द्र मलिक निवासी ग्राम भीमई थाना नीलागिरी जिला बालेश्वर उड़ीसा उम्र-19 वर्ष।अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग/आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0- 314/2023 धारा 381, 411, 420, 468, 471 भादवि थाना सेक्टर-113 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।बरामदगी का विवरण अभियुक्त के कब्जे से 01 चैन, एक जोड़ी कान के टॉप्स व 01 अँगूठी बरामद ।