Spread the love
37 Views

नई दिल्ली। फेस वार्ता, 08.12.2023 : मल्टीफंक्शन प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में अग्रणी कंपनी फुजीफिल्म इंडिया ने दिल को छू लेने वाला एड कैंपेन पेश किया है। यह भारत में इसके ग्राहकों को समर्पित है और अपने अभियान के प्रति व्यापार की भावना को दर्शाता है। 27 सितंबर, 2023 को फुजीफिल्म इंडिया ने ए3 ऑफिस प्रिंटिंग उपकरणों के साथ भारत में प्रवेश की घोषणा की थी। फुजीफिल्म मल्टीफंक्शन प्रिंटर की इस ब्रैंड फिल्म का उद्देश्य यह बताना है कि नए प्रोडक्ट्स सरकारी ई-मार्केटप्लेस, कॉरपोरेट ग्राहकों और व्यापार एवं प्रिंटिंग उद्योग के लिए किस प्रकार फायदेमंद हैं।

इस विज्ञापन की रूपरेखा हाकूहोडो सिंक ने तैयार की है, जो चार अलग-अलग कहानियों से बुनी गई है। ये कहानियां कई ग्राहकों की कहानियां हैं। इनमें से कोई सरकारी अधिकारी है, तो किसी का संबंध कॉरपोरेट, लघु एवं मध्यम व्यापार और प्रिंटिंग उद्योग से है। दरअसल, ये क्षेत्र ही आपस में मिलकर हमारे देश में बहुद्देशीय प्रिंटिंग ईकोसिस्टम तैयार करते हैं। इन कहानियों की पृष्ठभूमि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता से जुड़ी हुई है और भारत की क्षेत्रीय एकता को बहुत संदुर तरीके से प्रस्तुत करती है। फुजीफिल्म मल्टीफंक्शन प्रिंटर्स की यह ब्रैंड फिल्म यह कहानी बताना चाहती है कि अब भारत में उपलब्ध एपीएसी नंबर एक मल्टीफंक्शन प्रिंटर की तकनीक किस तरह देश को फायदा पहुंचाएगी। इस विज्ञापन के जरिए प्रिंटर की खूबियों के बारे में बताया गया है, जैसे – सिंगल पास ड्युप्लेक्स स्कैनिंग, बहुत तेज प्रिंटिंग, स्मार्ट फोन से लगातार कनेक्टिविटी, बहुत अधिक और लगातार प्रिंट गुणवत्ता। इस विज्ञापन के निर्देशक रणवीर कुमार सुमन हैं। इसे दो दिन तक कई जगहों पर शूट किया गया, जैसे – बिग-9 बाई 9 विंग्स स्टूडियो अंधेरी, मदर नेचर स्टूडियो, मध आईलैंड और मलाड स्थित एक फोटोकॉपी शॉप में। कहानी की मांग के अनुसार इन जगहों को विज्ञापन के अनुरूप तैयार किया गया। पूरा विज्ञापन, बेमिसाल फुजीफिल्म फुजीनोन प्रिमिस्टा सिने लेंस से शूट किया गया। इन 19-45 मिमी. टी2.9 लार्ज फॉर्मेट सिने लेंस के साथ 28-100 मिमी. और 80-250 मिमी. लेंस का भी प्रयोग किया गया था। प्रिमिस्टा जूम्स से अधिकतर इस्तेमाल की जाने वाली फोकल लेंथ का बड़ा क्षेत्र कवर किया जाता है। इससे केंद्र से तस्वीर के किनारों तक तस्वीर की गुणवत्ता बनी रहती है। पोस्ट में कलर ग्रेडिंग कम करने के लिए इसके रंगों का मिलान फुजीफिल्म सिने लेंस लाइन से किया गया है। एक मधुर गीत ‘बढ़ेगा इंडिया’ इस विज्ञापन फिल्म को और भी खूबसूरत बना देता है। इसे अभिनव कौशिक ने संगीतबद्ध किया है। इसके लेखक हैं, राम कृष्ण गोपी यादव, जो ‘सीफेस फिल्म’ प्रोडक्शन हाउस के निर्माता भी थे। इसी प्रोडक्शन हाउस ने इस विज्ञापन का निर्माण किया है।इस पेशकश के बारे में फुजीफिल्म इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर  कोजी वाडा का कहना है, “अपने नए प्रयोगों पर आधारित फुजीफिल्म इंडिया में हमारा विश्वास ऐसी दुनिया में है, जहां तकनीक में सपनों को हकीकत में बदलने की ताकत हो और इस तरह लोगों और व्यापारों को अपनी क्षमता का पूरा प्रयोग करने लायक बनाया जा सके। यह सब हमारे विज्ञापन में दर्शाया गया है। आधुनिक समाधानों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पिक्सल्स को परफेक्शन में बदलने के हमारे अभियान के केंद्र में है।” फुजीफिल्म इंडिया में ग्राफिक कम्युनिकेशंस एंड डिवाइस टेक्नोलॉजी के प्रमुख प्रियतोष कुमार का कहना है, “यह विज्ञापन फुजीफिल्म मल्टीफंक्शन प्रिंटर के प्रति सभी अग्रणी लोगों का विश्वास और मजबूत करता है और दर्शकों पर स्थायी प्रभाव छोड़ता है। यह कहानी हर मोंटाज में उत्पाद की क्षमता को बहुत सुंदरता से प्रस्तुत करती है, जो हमारी टैगलाइन “ब्रिंगिंग इनोवेशन टू योर बिजनेस” के अनुरूप है।उल्लेखनीय है कि फुजीफिल्म इंडिया ने सिंतंबर में ऑफिस प्रिंटर की दुनिया में कदम रखा था। सबसे पहले उत्पादकता बढ़ाने के लिए खासतौर पर तैयार किए गए छह ए-3 मल्टीफंक्शन प्रिंटर्स की रेंज प्रस्तुत की गई थी। इनसे विश्वसनीयता तो सुनिश्चित होती ही है, ये आज भारत में काम के माहौल की बढ़ती मांग को भी पूरा करते हैं। ग्राहकों की जागरूकता बढ़ाने और लोगों का विश्वास मजबूत करने के लिए फुजीफिल्म इंडिया ने यह विज्ञापन तैयार किया है। इसे फुजीफिल्म इंडिया के ऑफिशियल यूट्यूब पेज और फुजीफिल्म ऑफिस सॉल्युशंस इंडिया के सोशल मीडिया हैंडल्स पर देखा जा सकता है।

फुजीफिल्म इंडिया के बारे में :फुजीफिल्म इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना साल 2007 में फुजीफिल्म होल्डिंग्स कॉरपोरेशन, टोक्यो की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में की गई थी। फुजीफिल्म इंडिया की उपस्थिति तीन व्यापारिक खंडों में है। ये हैं – हेल्थकेयर, मैटेरियल्स और इमेजिंग। तकनीकी रूप से समृद्ध उत्पादों के विशाल वर्ग के साथ, कंपनी हेल्थकेयर, एंडोस्कोपी सिस्टम्स, फोटो इमेजिंग सॉल्युशंस, डिजिटल स्टिल कैमरा, इंस्टैंट कैमरा, ऑप्टिकल डिवाइसेज, ग्राफिक कम्युनिकेशन सॉल्युशंस, रिकॉर्डिंग मीडिया और औद्योगिक उत्पादों के व्यापार में सक्रिय है।

Loading