Spread the love
126 Views

Loading

नोएडा । फेस वार्ता:-

थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत डीएलएफ मॉल से फिल्म सिटी की तरफ केटीएम बाइक सवार 02 बदमाशो द्वारा मोबाइल लूटने का प्रयास करने की सूचना प्राप्त होने पर थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा उपरोक्त बदमाशो का पीछा किया गया जिसपर बदमाशो द्वारा पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई, पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में बदमाश गुलशन पुत्र दिनेश निवासी ट्टीरी, बागपत को पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।

घायल बदमाश के कब्जे से केटीएम बाइक, 01 अवैध तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस और एक बैग में लूट/चोरी के 07 मोबाइल फोन बरामद हुए है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। अभियुक्त शातिर किस्म का बदमाश है, जिसके विरूद्ध दिल्ली/एनसीआर के विभिन्न थानों में लगभग 09 मुकदमें दर्ज है। बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है। बदमाश के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।