Spread the love
79 Views

Loading

दनकौर में कालोनाईजर की करतूत, धर्मस्थल को निशाना बनाया

यदि ऐसा कोई मामला है, तो जरूर धर्मस्थल तोडने वाले लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी- एडीसीपी अशोक कुमार।

Mohammad Ilyas-Dankauri/Greater Noida

योगी सरकार माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हुए हैं। ग्रेटर नोएडा और यहां तक यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण अवैध कालौनियां बसाने वाले लोगों के खिलाफ बुल्डोजर चला कर कार्यवाही में लगे हुए है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने हाल में करोडों की भूमि को बुल्डोजर चला कर मुक्त कराया है। वहीं यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने टप्पल में एक दिन पूर्व ही अवैध कालौनियों की चाहरदीवारी और बने साईट ऑफिस को तहस नहस कर भूमि को मुक्त कराया था। किंतु इतने पर भी कालोनाईजरों के हौंसले पस्त नही पा रहे हैं। इन कालोर्नाईजारों की गिद्ध दृष्टि प्राधिकरण और यहां की नगर पंचायत की भूमि पर जमी हुई है। इस वक्त की बडी खबर गौतमबुद्धनगर के दनकौर कसबे से निकल कर आ रही है। दनकौर कसबे में एक धर्मस्थल को ही निशाना बनाया गया है। जानकारी मिली है कि दनकौर में धनौरी रोड खेडा देवत कालौनी के पास यह धर्मस्थल वर्षो से बना हुआ था। कालोनाईजरों की गिद्ध दृष्टि इस भूमि पर लगी हुई थी। यह धर्मस्थल कालौनी बसाने की राह में आडे आ रहा था।

कालोनाईजरों के इशारे पर कुछ लोगों ने इस धर्मस्थल को निशाना बनाते हुए तहस नहस करना शुरू कर दिया। इस बात विरोध कुछ लोगों ने किया तो उनसे साफ कह दिया गया कि यहां मकान बनने है दूसरी जगह पर यह धर्मस्थल बनवा दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर इस पूरे मामले की सूचना देने के लिए लोग पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के पास दौडे पडे हैं। इस बारे में जब एडीसीपी अशोक कुमार से जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि यदि ऐसा कोई मामला है, तो जरूर धर्मस्थल तोडने वाले लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

बिग बेकिंगः-दनकौर में धर्मस्थल तोडा https://visionlive.in/religious-place-demolished-in-dankaur/

आभार विजन लाइव न्यूज़