Spread the love
29 Views

Loading

याकूबपुर नोएडा में स्थित न्यू गढ़वाल डेरी से 160 किलो पनीर दूषित प्रतीत होने पर कराया नष्ट

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने छापामारी कर विभिन्न प्रतिष्ठानों से 08 नमूने पनीर, दूध व अन्य खाद्य पदार्थो के जांच हेतु किए संग्रहित

गौतमबुद्धनगर/ फेस वार्ता: ,जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारीगण खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं।


इसी श्रृंखला में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 03 जुलाई 2025 को देर रात से दिनांक 04 जुलाई की शाम तक लगातार छापेमारी कार्यवाही जारी है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह विशाल कुमार गुप्ता की टीम द्वारा जेवर के चोरोली गांव से गिरीश शर्मा की डेरी से पनीर का 01 नमूना लिया गया तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय बहादुर पटेल एवं मुकेश कुमार की टीम द्वारा महामाया फ्लाईओवर के पास दिल्ली के लिए सप्लाई हेतु ले जा रहे स्वदेशपुर अलीगढ़ के नफीस के वाहन संख्या यूपी 81DT 9550 से पनीर के 02 नमूना लिए गए। इसी टीम द्वारा याकूबपुर नोएडा स्थित न्यू गढ़वाल डेरी से 01 नमूना लेकर अवशेष लगभग 160 Kg पनीर प्रथम दृष्टया दूषित प्रतीत होने के कारण नष्ट कराया गया एवं सेक्टर 45 सदरपुर नोएडा स्थित मुस्कान डेरी से व सेक्टर 58 स्थित भारत स्काई एंड दूध प्रोडक्ट से पनीर का 01 – 01 नमूना लिया गया। ओमपाल सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम द्वारा ग्रेटर नोएडा के ग्राम पाली स्थित कालिदास डेरी से दूध का 01 नमूना लिया गया एवं नाजिम चौक दादरी स्थित इब्राहिम मुस्लिम होटल से चिकन कोरमा का 01 नमूना लिया गया। इस प्रकार कुल 08 नमूना लेकर प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार से जिलाधिकारी के निर्देशन में जांच अभियान संचालित करते हुए नमूने संग्रहित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि जनपद वासियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed