Spread the love
104 Views

Loading

दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर जनपद में “व्यापारी कल्याण दिवस” का हुआ आयोजन

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित हुए कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण

गौतमबुद्धनगर/ फेस वार्ता,दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ में व्यापारी कल्याण दिवस का आयोजन करते हुए व्यापारियों एवं उद्यमियों को सम्मानित किया गया।इसी श्रृंखला में संस्कृति एवं राज्य कर विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में राज्य कर कार्यालय भवन सेक्टर- 148 नोएडा के मीटिंग हॉल में दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस के अवसर पर “व्यापारी कल्याण दिवस” का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित हो रहे कार्यक्रम का माननीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं व्यापारियों व उद्यमियों द्वारा सजीव प्रसारण देखा गया।


व्यापारिक कल्याण दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, मा0 विधायक जेवर प्रतिनिधि राकेश राघव, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं अपर आयुक्त, राज्य कर विभाग गौतमबुद्धनगर संदीप भाटिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा दानवीर भामाशाह जी पर आधारित वीरगाथाओं की प्रस्तुति से कार्यक्रम में उपस्थित सभी का मन मोह लिया। साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य प्रस्तुतीकरण किया गया।
कार्यक्रम में व्यापारी एवं उद्योग जगत के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में माननीय सांसद द्वारा मैसर्स गेल इंडिया लिमिटेड, सैमसंग डिस्प्ले नोएडा प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, स्मरटू इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स वीवो मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स कॉन्सेप्ट ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड तथा संवर्धना मदर्सन इंटरनेशनल लिमिटेड को उत्कृष्ट करदाताओं के रूप में चयनित करते हुए भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर IIA नोएडा के अध्यक्ष नवीन गुप्ता, उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन, इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योरशिप संगठन के वाइस प्रेसिडेंट पीएस मुखर्जी, इंडस्ट्रियल बिजनेस संगठन के अध्यक्ष अमित उपाध्याय, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष एलबी सिंह, ग्रेटर नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रणवीर सिंह तथा इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश बंसल को राज्य कर विभाग द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में सभी व्यापारी प्रतिनिधियों ने यह स्वीकार किया कि शासन की मंशा के अनुरूप गौतमबुद्ध नगर राज्य कर विभाग द्वारा व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान किया जा रहा है। उनके द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया कि गौतमबुद्ध नगर के समस्त व्यापारियों एवं उद्योग बंधु प्रदेश के राजस्व में वृद्धि करने के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान करते रहेंगे।
इस अवसर पर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भामाशाह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संचालित करने हेतु उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी व्यापारी एवं उद्यमी संगठन के प्रतिनिधियों को दानवीर भामाशाह जी के जन्म दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की और उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सबको दानवीर भामाशाह से प्रेरित होकर उन्हीं की तरह अपने देश एवं प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सहयोगी बनना चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं गौतम बुद्ध नगर के आर्थिक विकास में उद्यमी और व्यापारियों का बहुत ही अहम योगदान रहा है।
जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में दानवीर भामाशाह जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जनपद गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहा जाने वाला जनपद है। गौतम बुद्ध नगर के आर्थिक विकास में यहां के उद्यमियों एवं व्यापारियों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों का दायित्व बनता है कि यहां के उद्यमियों और व्यापारियों की जो भी समस्याएं हों उनका निस्तारण तीव्र गति के साथ किया जाए, ताकि गौतम बुद्ध नगर के आर्थिक विकास को और गति प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों एवं उद्यमियों के हितार्थ विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, जिनके माध्यम से उद्यमियों और व्यापारियों को काफी सहायता प्राप्त हो रही है। पहले उद्यमियों को अपने उद्यम की स्थापना के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, परंतु अब मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सिंगल विंडो सिस्टम का संचालन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से उद्यम की स्थापना के लिए एक जगह से ही सभी प्रकार की एनओसी प्राप्त करते हुए आसानी के साथ अपने उद्यम की स्थापना की जा सकती है। अपने संबोधन के अंत में जिलाधिकारी ने सभी उद्यमियों और व्यापारियों को शासन एवं जिला प्रशासन की ओर से आश्वस्त करते हुए कहा कि जो भी सहायता और जो भी सुविधा आपको उपलब्ध करानी होगी, उसके लिए हम लोग तत्पर रहेंगे और पूरा सहयोग आपको प्रदान करेंगे।अपर आयुक्त राज्य कर विभाग ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए जनपद के व्यापारियों एवं उद्योगों का राजस्व में योगदान देने के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि आप लोगों द्वारा भुगतान किए गए कर का उत्तर प्रदेश के विकास में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल जीएसटी संग्रह में सबसे अधिक जीएसटी का संग्रह गौतम बुद्ध नगर से होता है, जो कि प्रदेश में सबसे अधिक है। यदि जनपद गौतम बुद्ध नगर के व्यापारियों एवं उद्यमियों के सम्मुख कोई भी समस्या आती है तो तत्काल हमें अवगत करायें। राज्य कर विभाग द्वारा आपकी समस्याओं का निस्तारण के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित उद्योग एवं व्यापारियों को राज्य कर विभाग के कार्य प्रणाली एवं उनके हितार्थ संचालित कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी। इस अवसर पर राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड-2 एस आइ बी विवेक आर्या, संयुक्त आयुक्त योगेश विजय, दिनेश पाल, आलोक कुमार, संजय कुशवाहा, सुजीत कुमार जायसवाल, अनिल कुमार व राज्य कर विभाग के अन्य अधिकारी गण, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार तथा उद्यमी एवं व्यापारी संगठन के पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

You missed