Spread the love
56 Views

ग्रेटर नोएडा। बी बी शर्मा:- रक्तदान महादान*पूर्व अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा एक ब्लड डोनेशन कैम्प आज बुधवार दिनांक 29/11/2023 को सुबह 10 बजे से आर0 वी नॉर्थलैंड इंस्टिट्यूट चिटहेरा दादरी ग्रेटर नॉएडा में लगाया गया । कैम्प में 79 यूनिट बहुमूल्य रक्त एकत्रित हुआ। 22 लोग हीमोग्लोबिन कम होने की वजह से रक्त दान नहीं कर पाये ।

एक यूनिट रक्त से तीन लोगो की जान बचाई जा सकती हे।कैम्प में क्लब अध्यक्ष कपिल शर्मा , कपिल गुप्ता, शुभम् सिंघल , आरबी नॉर्थलैंड इंस्टिट्यूट के चेयरमैन वेदराम शर्मा, संजार आलम, संजय कुमार, एस एन शर्मा , हरेंद्र सिंह , संजीव कुमार , पुनीत शर्मा ,आदि लोग उपस्थित रहे।धन्यवादरोo मुकुल गोयल रोटरी क्लब