ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण:एनआईईटी बिजनेस स्कूल, ग्रेटर नोएडा ने बिजनेस इंटेलिजेंस और डेटा विजुअलाइज़ेशन विषय पर Power BI का उपयोग करते हुए दो दिवसीय वर्कशॉप का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को डेटा एनालिटिक्स और आधुनिक बिजनेस इंटेलिजेंस टूल्स के व्यावहारिक ज्ञान से सशक्त बनाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट उद्योग विशेषज्ञों की उपस्थिति में हुई। टी.सी. धौंडियाल (संस्थापक, स्किलसर्टिफिका ग्लोबल प्रा. लि. एवं योरसीडफंड. कॉम) और श्री मनीष कुकरेती (संस्थापक, स्टेलरपाथ डिजिटल सॉल्यूशंस) ने मुख्य अतिथि और विशेषज्ञ वक्ता के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। डिजिटल नवाचार और डेटा विज्ञान के क्षेत्र में उनके उद्यमशील अनुभव ने इस सत्र को अत्यंत मूल्यवान बनाया।
वर्कशॉप को इस तरह डिज़ाइन किया गया था कि छात्र Power BI जैसे अग्रणी टूल का व्यावहारिक उपयोग सीख सकें-डायनामिक डैशबोर्ड बनाना, जटिल डेटा को समझना और डेटा-आधारित निर्णय लेना।इस अवसर पर बोलते हुए धोंडियाल ने कहा,”डिजिटल परिवर्तन के इस युग में, डेटा को सार्थक अंतर्दृष्टि में बदलने की क्षमता हर पेशेवर के लिए एक गेम चेंजर है।”वहीं कुकरेती ने जोड़ा,”Power BI जैसे बिजनेस इंटेलिजेंस टूल्स केवल एनालिस्ट्स के लिए नहीं हैं, बल्कि हर उस निर्णयकर्ता के लिए जरूरी हैं जो प्रभाव छोड़ना चाहता है।”डॉ. अरुण कुमार सिंह, निदेशक, एनआईईटी बिजनेस स्कूल ने, MSME के सहयोग से आयोजित इस “बिजनेस इंटेलिजेंस और डेटा विजुअलाइज़ेशन” पर दो दिवसीय प्रमाणपत्र कोर्स की सफलतापूर्वक पूर्णता पर सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।उन्होंने कहा कि यह पहल छात्रों को अत्याधुनिक कौशल से लैस करने के प्रति एनआईईटी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।उन्होंने सभी प्रतिभागियों और MSME का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी नवाचार और सीखने के प्रति उसी जुनून के साथ आगे बढ़ने पर बल दिया।दो दिनों के दौरान, प्रतिभागियों ने इंडस्ट्री से जुड़े केस स्टडीज, डेटा विजुअलाइज़ेशन के सर्वोत्तम अभ्यास और विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा तैयार किए गए इंटरैक्टिव अभ्यासों का अनुभव प्राप्त किया।एनआईईटी आगे भी इस तरह के अनुभवात्मक शिक्षण के अवसर प्रदान करते हुए अकादमिक ज्ञान और उद्योग की अपेक्षाओं के बीच सेतु बनाने के अपने प्रयास जारी रखेगा।