हमें कोई डरा नही सकता:-शिंदे
महाराष्ट्र में सियासी उठा- पटक के बीच सीएम उद्धव ने शिवसेना के 12 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग उठाई है अब इस पर गुवाहाटी में बैठे एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है एकनाथ शिंदे ने कहा कि उद्धव उनको अयोग्य नहीं ठहरा सकते हैं क्योंकि वे खुद अल्पमत में हैं वह बोले कि नियम के हिसाब से वह सही हैं उनके साथ शिवसेना के 37 विधायकों का सपोर्ट हैं मतलब वह विधायक दल के नेता हैं शिंदे ने कहा कि हमें कोई डरा नही सकता और वक्त आने पर कानून हमारा साथ देगा |