आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जनपद में मनाया जाएगा अमृत योग सप्ताह।
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जनपद में मनाया जाएगा अमृत योग सप्ताह
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभाग अधिकारियों को समय रहते तैयारी पूर्ण करने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनपद में 14 जून से 20 जून तक अमृत योग सप्ताह को सफल बनाने के उद्देश्य आज मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने जूम एप के माध्यम से बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपद में अमृत योग सप्ताह एवं आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभागीय अधिकारी गण आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए समय रहते सभी तैयारी पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित कर ली जाए ताकि शासन की मंशा को मूर्त रूप प्रदान किया जा सके और जो जनपद का निर्धारित लक्ष्य है उसके सापेक्ष लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभागों के माध्यम से स्कूल, कॉलेज, औद्योगिक संगठन, आरडब्लूए, बैंकर्स, स्वयं सहायता समूह की सखियों, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, निजी एवं सरकारी चिकित्सालय, जिम, स्पोर्ट्स स्टेडियम आदि सभी के युवक-युवती एवं वरिष्ठ नागरिकों को आयुष कवच ऐप डाउनलोड करा कर योग करने के लिए प्रेरित किया जाए और उनके द्वारा योग करने की फोटो क्लिप्स लेकर आयुष कवच एप पर अपलोड कराएं ताकि शासन से जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसको प्राप्त किया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभाग अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कल से 14 जून से शहीद पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा एवं नोएडा स्टेडियम में अमृत योग सप्ताह का शुभारंभ किया जाना है। अतः संबंधित अधिकारीगण आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ले, ताकि अमृत योग सप्ताह को सफल बनाया जा सके। इस महत्वपूर्ण बैठक नगर मजिस्ट्रेट नोएडा धर्मेंद्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह, अर्थ एवं संख्या अधिकारी हेमंत कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, जिला होम्योपैथिक अधिकारी के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।