देवटा की माटी के लाल, यशस्वी, युग पुरुष, पंडित सत्यवान शर्मा की पुण्य तिथि पर नमन:विजय कुमार शर्मा।
फेस वार्ता
19 वी पुण्यतिथि के अवसर पर, मैं पूरे मन कर्म वचन और श्रद्धा के साथ आपके चरणों में प्रणाम करता हूं विजय कुमार शर्मा ।
ग्रेटर नोएडा: हिंदू ह्रदय सम्राट, ब्राह्मण शिरोमणि, तेजस्विता के परिचायक, अपनी बात के धनी, सर्व समाज में लोकप्रिय, यारो के यार, इलाके की शान, राजनीति और सामाजिक कार्यों में गहरी पैठ रखने वाले, देवटा की माटी के लाल, यशस्वी, युग पुरुष, पंडित सत्यवान शर्मा जी की आज पुण्य तिथि है।
उन्होंने नश्वर देह भले ही त्याग दी हो,पर उनके विचार और जीवन जीने का तरीका आज भी जिंदा हैं, और लोगो को प्रेरणा देते रहते हैं। मुझे गर्व है की, मैं उन्ही यशस्वी युग पुरुष पंडित सत्यवान शर्मा जी का पुत्र हूं।
पापाजी आप जहां कही भी हैं, मैं जानता हूं, आप मुझे निरंतर देख रहे हैं,और मुझ पर अपना आशीर्वाद निरंतर बनाए हुए हैं। आज आपकी 19 वी पुण्यतिथि के अवसर पर, मैं पूरे मन कर्म वचन और श्रद्धा के साथ आपके चरणों में प्रणाम करता हूं। ऐसा कोई दिन नही जाता, जब मैने आपको याद न किया हो, और मैं चाहता भी नही की ऐसा कोई दिन आए। काश मैं भी अपने पुत्र युधिस्ठिर का ऐसा बाप बन सकूं, जैसे की आप मेरे थे।
मेरे शरीर की एक एक कोशिका, मेरे रक्त की एक एक बूंद, आपकी ऋणी है। मैं बारंबार आपके चरणों में प्रणाम करता हूं।
Adv.