सभी एसीपी व थाना प्रभारी द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च ।
फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार सभी जोन के डीसीपी, सभी एडीसीपी के नेतृत्व में सभी एसीपी व थाना प्रभारी द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च करते हुए संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की गई और सभी जोन में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 510 लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई गई।
न्यायालय सूरजपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के दृष्टिगत अधिक से अधिक वाहनों के पेंडिंग चालान के निस्तारण हेतु पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में एआरटीओ तथा यातायात पुलिस व थाना पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यम से प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को किया जा रहा जागरूक।
आज दिनांक 11/05/2022 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार सभी जोन के डीसीपी, सभी एडीसीपी के नेतृत्व में सभी एसीपी व थाना प्रभारी द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च किया गया। पैदल मार्च के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों की चेकिंग की गई और सभी जोन में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 510 लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई गई। पुलिस अधिकारियों द्वारा चेकिंग के दौरान लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और मास्क पहनने के लिए समझाया गया और नियमों का पालन ना करने पर विधिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को भी सड़क पर अतिक्रमण न करने एवं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई। सड़क, मॉल व सर्राफ की दुकानों पर सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया गया और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। विशेष अभियान चलाते हुए बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग भी की जा रही है और नियमों का पालन ना करने वाले 1003 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई भी की गई।
दिनांक 14/05/2022 को न्यायालय सूरजपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के दृष्टिगत अधिक से अधिक वाहनों के पेंडिंग चालान के निस्तारण हेतु पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में एआरटीओ तथा यातायात पुलिस व थाना पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यम से प्रचार प्रसार जैसे चौराहे पर गोष्टी ,पोस्टर आदि चस्पा कर,अनाउंसमेंट कर, SMS के माध्यम से, मोबाइल फोन नंबर पर फोन,नोटिस देकर, हेल्प डेस्क एवं हेल्पलाइन नंबर 9971009001 से सूचित तथा जागरूक किया जा रहा है और लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जागरूक किया