गंगा सभा आरती समिति द्वारा जिलाधिकारी का स्वागत।
बृजघाट निरंजन शर्मा
मां गंगा की पवित्र पावन भूमि बृजघाट में जिलाधिकारी मेधा रूपम का आगमन,
जिलाधिकारी ने अपनी माताजी व नानीश्री के साथ मां गंगा का पूजन व आरती की।
तथा आरती स्थल पर मां गंगा के मंदिर स्थापना का शुभारंभ नारियल फोड़ कर किया।।।
तथा मां गंगा जन्मोत्सव के लियें आमंत्रित किया।।।
बृजघाट की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई।।।