जनपद की तहसीलों में जन समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस का रोस्टर जारी।
फेस वार्ता
गौतमबुद्ध नगर।
जनपद की तहसीलों में जन समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस का रोस्टर जारी।
जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौतम बुद्ध नगर डॉ नितिन मदान ने सर्वसाधारण का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जनसमस्याओं के निराकरण के संबंध में संपूर्ण समाधान दिवस प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को जनपद की तीनों तहसीलों में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी शनिवार को अवकाश होता है तो आगामी कार्य दिवस में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि माह अप्रैल, मई, जून, 2022 में जनपद की तहसीलों में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस के संबंध में रोस्टर जारी किया गया है।